Good Luck Jerry: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने कहा है कि आने वाली फिल्म 'गुड लक जेरी' के प्रशिक्षण के दौरान उनके लेंग्वेज कोच ने उन्हें भोजपुरी गीत 'लगावेलु जब लिपस्टिक' का अभ्यास कराया था. इस फिल्म में जान्हवी ने बिहार की एक लड़की की भूमिका निभाई है, जो पंजाब में आती है और ड्रग तस्करी रैकेट में घसीट जाती है. 'गुड लक जेरी' नयनतारा की 2018 की तमिल फिल्म 'कोलामावु कोकिला' की आधिकारिक रीमेक है. फिल्म सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित है और इसमें दीपक डोबरियाल और सुशांत सिंह महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
बिहार के बारे में सीखी गई नई चीजों के बारे में पूछे जाने पर, फिल्म पर काम करते हुए, जान्हवी ने दैनिक भास्कर से कहा, “हम बोली प्रशिक्षण सत्रों के लिए अलग-अलग जगहों पर गए. बिहार के लोग असल में मज़ेदार हैं और उनके बात करने के तरीके में एक ख़ास मिठास है. इनके गाने भी मजेदार होते हैं. वह गीत 'लगावेलु जब लिपस्टिक, हिलेला आरा डिस्टिक' एक अद्भुत गीत है. हमारे बोलचाल के कोच गणेश सर हमें हर रोज गाने का अभ्यास करवाते थे.”
फिल्म के बारे में बात करते हुए, जान्हवी ने हाल ही में पीटीआई को बताया, “मैंने मूल फिल्म देखी और मुझे लगा कि यह अच्छी और मजेदार है. मैं नयनतारा और योगी बाबू का बहुत बड़ी फैन हूं. फिल्म में नयनतारा बस इतनी बड़ी थीं. मुझे लगा कि 'गुड लक जैरी' मेरे लिए बहुत नई जगह है. लोगों ने मुझे 'भोली सी है', 'शांत' और 'बेचारी' कैरेक्टर में ज्यादा जानने लगे थे लेकिन शायद इससे वो छवि थोड़ी बदलेगी. यह भी शायद मेरे द्वारा की गई फिल्मों की वजह से है."
उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्म मूल से बहुत अलग है. 'गुड लक जेरी' बिहार की जया कुमारी उर्फ जैरी (जान्हवी) की कहानी दिखाती है, जो अपने परिवार की मदद करने के लिए एक मसाज पार्लर में काम करती है, लेकिन पंजाब में एक ड्रग तस्करी गिरोह में फंस जाती है. फिल्म का प्रीमियर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 29 जुलाई को होगा.
यह भी पढ़ें
Darlings: Ranbir Kapoor ने देखी पत्नी Alia Bhatt की डार्लिंग्स, फिल्म को लेकर दिया ये रिएक्शन
अपने इस क्यूट कॉफी पार्टनर को बेहद मिस कर रहे हैं Kartik Aaryan, क्या आपने उन्हें देखा क्या?