सारा तेंदुलकर ने Janhvi Kapoor के बॉयफ्रेंड शिखर संग की पार्टी, गुस्से से लाल हुई एक्ट्रेस, उठा लिया ये कदम
जाह्नवी कपूर ने 'कॉफी विद करण' में शिखर पहारिया संग अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है. वहीं अब खबर आ रही है कि अपने बॉयफ्रेंड की वजह से एक्ट्रेस ने सारा तेंदुल्कर को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है.
![सारा तेंदुलकर ने Janhvi Kapoor के बॉयफ्रेंड शिखर संग की पार्टी, गुस्से से लाल हुई एक्ट्रेस, उठा लिया ये कदम janhvi kapoor sara tendulkar unfollow each other on instagram after sachin tendulkar daughter outing with Shikhar Pahariya सारा तेंदुलकर ने Janhvi Kapoor के बॉयफ्रेंड शिखर संग की पार्टी, गुस्से से लाल हुई एक्ट्रेस, उठा लिया ये कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/05f15498191f1f0b907a9171345cabd71704953422580851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janhvi Kapoor Unfollows Saara Tendulkar: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पिछले लंबे समय से शिखर पहारिया संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. वहीं एक्ट्रेस ने कॉफी विद करण में ईशारों-ईशारों में ही अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है.
सारा तेंदुलकर ने जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर संग की पार्टी
वहीं कुछ दिन पहले सारा तेंदुल्कर को जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड के साथ पार्टी करके गाड़ी में जाते हुए स्पॉट किया गया था. वहीं दोनों को एक साथ देख लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे.
View this post on Instagram
गुस्से से लाल हुई एक्ट्रेस ने उठा लिया ये कदम
वहीं अब अब खबर आ रही है जाहन्वी कपूर ने सारा को सोशल मीडिया पर अनफ्रेंड कर दिया गया है. जी हां, इस बात का दावा किया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. कुछ समय पहले तक एक्ट्रेस सारा को फॉलो करती थीं और उनकी तस्वीरें भी लाइक किया करती थीं. लेकिन अब लग रहा है कि जाह्नवी ने सारा से दूरी बना ली है. हांलाकि, इसके पीछे की वजह तो अब वहीं बता सकती हैं.
View this post on Instagram
कॉफी विद करण में जाह्नवी कपूर ने कबूला अपना रिश्ता
बता दें कि हाल ही में जाह्नवी कपूर अपनी छोटी बहन खुशी कपूर के साथ कॉफी विद करण में नजर आई थीं. इस दौरान जब करण जौहार ने सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि वो जब किसी और को डेट कर रही थीं, तो शिखर उनके लिए 'नादान परिंदे घर आजा' गाया करते थे.
जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्में
उन्होंने शिखर की जमकर तारीफ भी की. एक्ट्रेस कहती हैं कि शिखर शुरुआत से ही मेरे और मेरी फैमिली के साथ खड़े रहे हैं. वो हमारे लिए एक मजबूत सपोर्ट हैं. शिखर को कभी मुझसे कुछ नहीं चाहिए था. वो बस मेरे साथ थे. उन्होंने मेरे ऊपर कभी कोई दबाव नहीं डाला.
वहीं जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई फिल्में हैं. बहुत जल्द वह जूनियर एनटीआर के साथ साउथ फिल्म देवरा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के जरिए वह अपना साउथ डेब्यू करने जा रही हैं. इस अलावा जाह्नवी कपूर राजकुमार राव संग मिस्टर एंड मिसेस माही' में भी दिखाई देंगी, जिसका शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है. इतना ही नहीं, टाइगर श्रॉफ संग जाह्नवी 'रैंबो' में भी नजर आने वाली हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)