Janhvi Kapoor Visit Mahakleshwar Temple: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची थी. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग उज्जैन मंदिर पहुंचीं जाह्नवी कपूर
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जाह्नवी कपूर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं, तो वहीं शिखर व्हाइट कलर के कुर्ते पैजाम में दिखाई दिए. वहीं जाह्नवी और शिखर सभी भक्तों के साथ मंदिर की जमीन पर बैठकर शिखर बाबा का जयकारा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. 



वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडया पर ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है. वीडियो पर कमेंटस की बाढ़ आ गई है. फैंस एक्ट्रेस के इस जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं इससे कुछ दिन पहले जाह्नवी और शिखर ने तिरुपति बालाजी के दर्शन भी किए थे. इसका एक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में भी रहा था.


जाह्नवी कपूर वर्कफ्रंट
जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास कई सारी फिल्में हैं. वह बहुत जल्द जूनियर NTR के साथ फिल्म ‘देवारा’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के जरिए जाह्नवी अपना साउथ डेब्यू करने जा रही हैं. इसके साथ ही जाह्नवी राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं इसके अलावा जाह्नवी के पास ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी हैं. 


ये भी पढ़ें: Koffee with Karan 8: सिद्धार्थ मल्होत्रा के रोमांटिक प्रपोजल के बाद कियारा आडवाणी ने की थी शादी के लिए हां, करण जौहर के शो हुआ खुलासा