मुंबई: बॉलीवुड की लीजेंड दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की आज जयंती है. अपनी मां के 55वें जन्मदिन पर उनकी बेटी जाह्नवी कपूर ने एक बेहद दिल को छू लेने वाली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. ये एक थ्रोबैक तस्वीर है जिसमें श्रीदेवी और बोनी कपूर के साथ छोटी सी जाह्ववी नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर के साथ जाह्नवी ने कोई कैप्शन नहीं दिया है. फोटो में छोटी सी जाह्नवी मां श्रीदेवी की गोदी में नजर आ रही हैं. ये पहला मौका नहीं है जब जाह्नवी ने अपनी मम्मी श्रीदेवी की याद में उनकी तस्वीर शेयर की है. इससे पहले भी जाह्नवी ने अपनी मां की याद में उनके साथ एक बहुत खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी.
श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के अगले दिन धड़क के सेट पर जाना चाहती थीं जाह्नवी, ये थी वजह
उस तस्वीर में जाह्नवी और श्रीदेवी दोनों ही डंगरी पहने नजर आ रही थी. श्रीदेवी की मौत के कुछ वक्त बाद ही जाह्नवी कपूर ने अपना 21वां जन्मदिन मनाया था और इस मौके पर वो काफी इमोशनल भी हो गई थी. उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपनी मां के नाम एक संदेश भी लिखा था. इस संदेश में जाह्नवी ने लिखा था, "अपने जन्मदिन पर मैं आप लोगों से बस यही चाहती हूं कि आप अपने माता-पिता से प्यार करें. उन्हें प्यार दीजिए और उन्हें अपने प्यार का एहसास कराने की कोशिश कीजिए. उन्होंने आपको बनाया है और मैं यह भी चाहूंगी कि आप मेरी मां को प्रेमपूर्वक याद करें और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें."
Video: श्रीदेवी ने बेटी जाह्नवी कपूर की हिंदी को लेकर यूं की थी सबके सामने खिंचाई
जाह्नवी ने कहा कि उनके माता-पिता में गहरा प्यार था और इसे धूमिल करने का प्रयास नहीं करना चाहिए. (जाह्नवी) की एक छोटी बहन खुशी भी हैं. जाह्नवी ने कहा, "दोनों का प्यार अमर है, क्योंकि इनके जैसा पूरी दुनिया में कोई नहीं है. जैसे दोनों एक-दूसरे के प्रति समर्पित और खुशहाल थे, वैसा कोई और नहीं हो सकता. कृपया इनके प्यार का सम्मान करें, क्योंकि किसी के द्वारा इनके प्यार को कलंकित करने की कोशिश करने के बारे में सोचना तकलीफदेह है."