Janhvi Kapoor On Mother Sridevi: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं है. बहुत कम समय में जाह्नवी कपूर ने हिंदी सिनेमा जगत में अपनी खास पहचान बनाई है. ऐसा भी कहा जाता है कि जाह्नवी कपूर में उनकी मां और बॉलीवुड दिग्गज एक्ट्रेस रहीं श्रीदेवी (Sridevi) की परछाई नजर आती है. इस बीच अपनी मां को लेकर जाह्नवी कपूर ने बड़ी बात कही है. जाह्नवी ने बताया है कि उनकी मां खुद की उम्र से दोगुने बड़े एक्टर और फिर बाद में उनके बच्चों के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
श्रीदेवी को लेकर जाह्नवी कपूर ने कही बड़ी बात
बेशक एक्ट्रेस श्रीदेवी अब हम सबके बीच नहीं रही हैं, लेकिन उनकी दमदार फिल्मों की चर्चा आज भी होती है. श्रीदेवी की नाम हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शुमार है, जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था. ऐसे में अब जाह्नवी कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वह जिन एक्टर के साथ काम करना चाहती हैं, वे उनकी उम्र के नहीं हैं. जिसमें जाह्नवी ने श्रीदेवी का भी उदाहरण दिया है. जाह्नवी कपूर के मुताबिक- आज के दौर में मैं जिन एक्टर के साथ काम करना पंसद करती हूं वो ज्यादातर मुझसे काफी बड़े हैं.
खुद से बड़े एक्टर के साथ फिल्म करने पर जाह्नवी कपूर ने बताया है कि- अगर सहमति से होता है तो कला जीवन की नकल करती है और जीवन कला की नकल करता है.मेरी मां ने 13 साल की उम्र में अपनी उम्र से दोगुनी ऐज वाले एक्टर्स के साथ काम किया था. इतना ही नहीं जब वह 21 साल की हो गईं तब उन्होंने उन्ही को-स्टार्स के बच्चों के साथ भी काम किया. हालांकि जाह्नवी कपूर के अनुसार वह एक गलत प्रथा थी, लेकिन उस समय में ऐसा ही होता था.
इन फिल्मों में दिखेंगी जाह्नवी कपूर
हाल ही में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'मिली' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जाह्नवी कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. आने वाले समय में जाह्नवी कपूर को अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'बवाल' से काफी उम्मीदें हैं.
यह भी पढ़ें - Hardik Pandya ने 'रॉकी भाई' के साथ शेयर कीं फोटोज, कैप्शन में क्यों लिखा केजीएफ 3?