Janhvi Kapoor Saree Cost: 'धड़क' स्टार जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने हाल ही में फ्लोरल प्रिंट साड़ी में तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. जान्हवी कपूर ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. या यूं कहें कि बड़ी-बड़ी आंखों के साथ जान्हवी ने फैंस के दिल पर सीधा वार किया है. जान्हवी कपूर ने व्हाइट डीप नेक के साथ फ्लोरल प्रिंट की ऑर्गेंजा साड़ी में किलर लुक्स देते हुए फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड की हैं. 


जान्हवी कपूर की लेटेस्ट आउटफिट से इस वेडिंग सीजन में इंस्पिरेशन लिया जा सकता है. 'रुही' एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट में 6 फीट की ऑर्गेंजा साड़ी के साथ सिलवर ज्वैलरी कैरी की है. न्यूड ब्राउन लिप शेड के साथ जान्हवी ने आंखों में काजल लगाया है. जान्हवी ने हल्का मेकअप करके माथे पर छोटी ब्लैक बिंदी लगाई है. जान्हवी का यह लुक फैंस काफी पंसद कर रहे हैं. जान्हवी के इस लुक को जो फैंस कैरी करना चाहते हैं वह जान लें कि इस साड़ी की कीमत 19,800 रुपये है. 






जान्हवी कपूर ने लेटेस्ट फोटोज में जो साड़ी पहनी है वह रॉ मैंगो की है. वेडिंग सीजन में इस तरह की फ्लोरल प्रिंट साड़ी काफी खूबसूरत लुक दे सकती है. वहीं साड़ी की कीमत उसके लुक्स को पूरी तरह से जस्टिफाई भी करती है. जान्हवी के कई लुक्स को फैंस कैरी करना पसंद करते हैं. हाल में जान्हवी ने एक जारा ब्रैंड का पैंटसूट कैरी किया था. बता दें कि जान्हवी के उस आउटफिट की कीमत करीब 10 हजार रुपये थी. 






जान्हवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्ममेकर करण जौहर की दोस्ताना 2 में लीड रोल में दिखाई देंगी. जान्हवी कपूर गुड लक जैरी में मुख्य भूमिका में दिखेंगी. हाल ही में जान्हवी ने फिल्म मिली की शूटिंग पूरी की है. जान्हवी कपूर इसके बाद राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही में भी करेंगी. कुल मिलाकर यह बात है कि जान्हवी की बकट में कई फिल्में हैं. 


ये भी पढ़ें: Kylie Jenner billionaire Story: एक किस ने काइली जेनर को बना दिया अरबपति, ये है पूरा किस्सा 


Arjun Malaika Vacation Photos: मलाइका संग वैकेशन पर अर्जुन कपूर ने दिखाया सुबह उठते ही Bedroom का ये नजारा, तो मलाइका ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर