Mili Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर कछुए की रफ्तार से चल रही है जाह्नवी कपूर की फिल्म, तीसरे दिन इतने की हुई कमाई
Janhvi's Mili Day 3: जाह्नवी कपूर की 'मिली' से दर्शकों को काफी उम्मीदे थीं, जो कि रिलीज के बाद फिकी पड़ती दिख रही है. फिल्म की रिलीज को 3 दिन हो चुके हैं. इसी के साथ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है.
Mili Box Office Collection: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी फिल्म मिली (Mili) को लेकर काफी सुर्खियों में थीं. ट्रेलर में जाह्नवी की एक्टिंग देखने के बाद फैंस को इस फिल्म का काफी इंतजार था. पर्दे पर रिलीज होने के बाद भी इसे दर्शकों की ओर से अच्छे व्यूज मिले. हालांकि, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात आई तो एक बार फिर इसका भी वही हाल रहा जो कि बाकी फिल्मों के साथ इस साल देखा गया. फिल्म की रिलीज को देखते ही देखते तीन हो गए हैं.
तीसरे दिन कुछ ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस पर 'मिली' का हाल
'मिली' के ट्रेलर सामने के आने के बाद फैंस को जितनी उम्मीद कहानी से थी, वह उम्मीद टूटती नजर आ रही है. पहले दिन जहां फिल्म ने 50 लाख के साथ ओपनिंग की, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने कुछ इजाफे के साथ 60 लाख कमाए. फिल्म के पहले और दूसरे दिन की कमाई के बाद तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरे दिन शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म का कलेक्शन 50 से 75 लाख रुपये के बीच रहा. बता दे कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर कैटरीना की 'फोन भूत' और सोनाक्षी सिन्हा की 'डबल एक्सएल' से हुई है.
'मिली' के लिए जाह्नवी ने की काफी मेहनत
फिल्म का जमकर प्रमोशन करने के साथ-साथ खबर है कि इस फिल्म के लिए जाह्नवी कपूर ने काफी मेहनत की है. उन्हें शूटिंग के दौरान लगभग 4 बार चोटें आईं और लगभग 14-15 घंटे फ्रीजर में रहना पड़ा लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और वह शूटिंग करती रहीं. फिल्म में जाह्नवी एक नर्स की भूमिका निभाती हुई नजर आई हैं.
मलयालम फिल्म की रीमेक है 'मिली'
सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'मिली' जाह्नवी कपूर की पहली सर्वाइवल फिल्म है, जिसे दर्शकों की तरफ से मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है. यह फिल्म मलयालम थ्रिलर 'हेलेन' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसमें जान्हवी कपूर के साथ सनी कौशल स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Anushka Shetty Birthday: कितनी एजुकेटेड हैं 'बाहुबली' फेम अनुष्का शेट्टी, रह चुकी हैं योगा इंस्ट्रक्टर