एक्सप्लोरर
VIDEO: मां श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड लेने दिल्ली पहुंचा परिवार रिहर्सल्स में दिखा इमोश्नल
नेशनल अवॉर्ड समारोह में सम्मान लेने के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में बुधवार को जाह्नवी कपूर ने रिहर्सल में हिस्सा लिया.
![VIDEO: मां श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड लेने दिल्ली पहुंचा परिवार रिहर्सल्स में दिखा इमोश्नल Janhvi Kapoor to receive Sridevi's National Award VIDEO: मां श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड लेने दिल्ली पहुंचा परिवार रिहर्सल्स में दिखा इमोश्नल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/02231005/jan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रहीं श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड लेने के लिए श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अपनी बहन खुशी कपूर और पिता बोनी कपूर के साथ दिल्ली पहुंच चुकी हैं. उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म ‘मॉम’ के लिए दिया जा रहा है. इस फिल्म में एक्ट्रेस श्रीदेवी ने एक टीचर का बेहतरीन किरदार निभाया था.
नेशनल अवॉर्ड समारोह में सम्मान लेने के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में बुधवार को जाह्नवी कपूर ने रिहर्सल में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके साथ पापा बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर मौजूद रहे. बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का निधन इसी साल फरवरी महीने में दुबई के एक होटल में बाथ टब में डूबने की वजह से हो गया था.
जाह्नवी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग में बिजी है. वहीं छोटी बहन खुशी कपूर अभी पढाई कर रही हैं. जाह्नवी बॉलीवुड की पहली फिल्म को लेकर इतनी गंभीर हैं कि उन्होंने मां की मौत के महज 13 दिन बाद ही शूटिंग शुरू कर दी थी. जाह्नवी के ये फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.
परिवार ने नेशनल अवॉर्ड को लेकर दिया था ये बयान श्रीदेवी को मरोणप्रांंत नेशनल अवॉर्ड दिए जाने पर परिवार की ओर जारी किए गए एक बयान में कहा गया, ''हम इस बात से बेहद खुश हैं कि फिल्म मॉम में श्रीदेवी के अभिनय को सराहा गया. ये बेहद खास पल है हमारे लिए. वो हमेशा से ही अपने काम को बेहद संजीदगी से करती थीं इसका उदाहरण आपने उनकी 300 से ज्यादा फिल्मों में देखा है. वो सिर्फ एक सुपर एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि सुपर मां और सुपर पत्नी भी थीं. ये समय उनकी अचीवमेंट्स का जश्न मनाने का है. वो हमारे साथ नहीं है लेकिन अस्तित्व हमेशा हमारे बीच रहेगा. हम भारत सरकार और ज्यूरी मेंबर्स को इस सम्मान के लिए शुक्रिया कहना चाहते हैं. इस समय पर हम सभी फैंस और दोस्तों का भी शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)