एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने साल 2018 में आई फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था. जाह्नवी कपूर आज अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) और फिल्म प्रड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की संतान होने के बावजूद जाह्नवी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. अपनी पहली ही परफॉरमेंस से जाह्नवी हर किसी के दिल में जा बसीं. यही वजह है कि कम समय में जाह्नवी आज बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हो गई हैं.


जाह्नवी की पहली ही फिल्म ‘धड़क’ (Dhadak) हिट हो गई थी, इसके बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई शानदार फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. फिल्में ही नहीं बल्कि उनकी संपत्ति में भी खूब इजाफा देखा गया है. रिपोर्ट्स की माने तो जाह्नवी हर फिल्म के 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.





एक रिपोर्ट की मानें तो उन्हें पहली फिल्म धड़क के लिए महज 45 लाख रुपये मिले थे. इसके अलावा एंडोर्समेंट और मॉडलिंग से भी वह मोटी कमाई करती हैं. बताते चलें कि, जाह्नवी कई सामाजिक संस्थाओं को अच्छे काम के लिए सपोर्ट करती हैं और खुलकर दान करती हैं.


बात करें एक्ट्रेस की नेट वर्थ (Janhvi Kapoor Net Worth)के बारे में तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2022 में जाह्नवी की कुल संपत्ति लगभग 60 करोड़ से उपर है. काम के मोर्चे पर बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म 'गुड लक जैरी' (Good Luck Jerry) में नजर आएंगी. यह फिल्म साल 2018 की तमिल फिल्म कोलामावू कोकिला की हिंदी रीमेक होने वाली है. इसके अलावा जाह्नवी तख्त (Takht), मिली (Milie) और दोस्ताना 2 (Dostana 2) में नजर आएंगी.


यह भी पढ़ें- श्रीदेवी ने अपनी इस फिल्म के किरदार पर रखा था जाह्नवी कपूर का नाम, नहीं चाहती थीं एक्ट्रेस बने बेटी


कृष्णा अभिषेक ने की कपिल शर्मा की तारीफ, कहा- 'अगर ये नहीं रहेगा तो हम में से कोई नहीं रहेगा'