श्रीदेवी मानने को तैयार नहीं थीं कि बेटियां बड़ी हो गई हैं, Janhvi Kapoor ने किया खुलासा, बोलीं- 'मैंने मां को अंडर गारमेंट्स के लिए...'
Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी मां श्रीदेवी मानने तो तैयार नहीं थीं उनकी बेटियां बड़ी हो गई हैं और उन्हें अंडरगारमेंट्स की जरूरत है.
Janhvi Kapoor On Sridevi: जाह्नवी कपूर फेमस फिल्म मेकर बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बड़ी बेटी हैं. ‘बवाल’ एक्ट्रेस अपनी मां श्रीदेवी के बेहद करीब थीं. दुबई के एक होटल में एक फैमिली फंक्शन के दौरान बाथटब में 'दुर्घटनावश डूबने' के कारण बेहोश हो जाने के बाद जाह्नवी की मां श्रीदेवी की मौत हो गई थीं. तब से जाह्नवी अक्सर अपने इंटरव्यूज में अपनी माx को याद करती रहती है और उनके साथ प्यारी यादें भी शेयर करती रहती हैं.
श्रीदेवी को लगता था बेटिया नहीं हुईं बड़ी
Hauterrfly के साथ एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने याद किया कि कैसे उनकी मां, श्रीदेवी मानना ही नहीं चाह रही थीं कि उनकी बेटियां बड़ी हो रही हैं और उन्हें अंडरवियर पहनने की ज़रूरत है. जाह्नवी ने बताया कि श्रीदेवी का मानना था कि उनकी बेटियां अंडरगारमेंट्स के लिए बहुत छोटी थीं.
जाह्नवी ने कहा, "नहीं, वह मां ने ऐसा किया था. वहीं से इसका ध्यान रखा जाता है. वह इस बात से इनकार कर रही थी कि उनकी लड़कियां बहुत लंबे समय से बड़ी हो रही हैं. उन्हें लगता था कि उनकी बेटियां अभी एक बच्ची है. उन्हें इन चीज़ों की ज़रूरत नहीं है. तो, हां मैं ऐसी थी , मुझे लगता है कि मुझे इसकी ज़रूरत है मां, मुझे सच में लगता है कि मुझे इसकी ज़रूरत है."
View this post on Instagram
श्रीदेवी बहुत रूढ़िवादी थीं
इंटरव्यू में जाह्नवी ने ये भी बताया कि उनके पिता बोनी कपूर ने उनकी मां श्रीदेवी को काफी सपोर्ट किया. धड़क एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनकी मां श्रीदेवी बहुत रूढ़िवादी थीं. उन्होंने कहा, "मेरे पैदा होने पर उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया. वह अपने दम पर काम नहीं करना चाहती थी. क्योंकि उन्हें लगता था कि 'मैंने इतने सालों तक काम किया. वास्तव में, पापा ही थे जो कहते थे, 'बच्चे अब बड़े हो गए हैं और आपको काम से बहुत खुशी मिलती है.
मैं स्कूल के दौरान उनके साथ रहूंगा. मैं समर वेकेशन शेड्यूल करूंगा. अगर आप ये फिल्म करना चाहती हैं, तो प्लीज कहें हम सब आएंगें' तो वह बहुत प्रोत्साहित करते थे. ऐसा कभी नहीं था, कि मेरे खाने से पहले मत खाओ. ऐसा कभी नहीं था, लेकिन मां बहुत रूढ़िवादी थीं और इसलिए पापा को ऐसा दिखावा करना पड़ा."
जाह्नवी कपूर वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर को आखिरी बार फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में देखा गया था, इस फिलम में उन्होंने राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर की थी. फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. जाह्नवी अब फिल्म उलझन में नजर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसके अलावा जाह्नवी जूनियर एनटीआर के साथ देवरा में भी नजर आएंगीं.