Janhvi Kapoor-Ananya Panday-Sara Ali Khan Net Worth: एक्ट्रेस सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे ने लगभग एक समय में ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था. तीनों ही एक्ट्रेसेस इंडस्ट्री में अच्छा कर रही हैं. उनकी फिल्में, एक्टिंग और स्टाइल को फैंस काफी पसंद करते हैं. तीनों का अपना एक अलग स्पेस है. आइए जानते हैं तीनों में से सबसे ज्यादा अमीर एक्ट्रेस कौन है.


इन फिल्मों से किया था डेब्यू
तीनों में से सबसे पहले जाह्नवी कपूर ने डेब्यू किया था. उनकी फिल्म 2018 में आई थी. वो फिल्म धड़क में ईशान खट्टर के अपोजिट रोल में थी. वहीं सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ (2018) से डेब्यू किया था. वो सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट रोल में थीं. वहीं अनन्या ने 2019 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था.


कितनी है सारा-जाह्नवी और अनन्या की नेटवर्थ?


सारा अली खान को केदारनाथ और सिंबा से खूब प्यार मिला. लेकिन इसके बाद उनकी फिल्म लव आज कल और कुली नबंर वन चली नहीं. हालांकि अतरंगी रे को काफी पसंद किया गया. अब एक्ट्रेस मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगी. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस 3 करोड़ रुपये एक फिल्म का चार्ज करती हैं. इसके अलावा वो 1 करोड़ रुपये ब्रांड एंडोर्समेंट का चार्ज करती हैं. वहीं 35 लाख रुपये वो इंस्टाग्राम से एक ब्रांड पोस्ट का लेती हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि उनके पास 1.5 करोड़ का मुंबई में स्पेस भी है. उनकी टोटल नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये के आसपास है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी कपूर की नेटवर्थ की बात करें तो ये 82 करोड़ रुपये है. वो 5 करोड़ रुपये एक फिल्म का चार्ज करती हैं और 2.5-3 करोड़ रुपये ब्रांड एंडोर्समेंट का लेती हैं. उनके पास 39 करोड़ का प्राइवेट स्पेस है.


वहीं अनन्या पांडे की बात करें तो वो भी 3 करोड़ रुपये एक फिल्म का चार्ज करती हैं. वो ब्रांड एंडोर्समेंट का 60 लाख रुपये चार्ज करती हैं और इंस्टाग्राम से 50 लाख रुपये एक पोस्ट का चार्ज करती हैं. उनके पास लग्जरी गाड़ी जैसे BMW 7 सीरीज, रेंज रोवर स्पोर्ट, मर्सिडीज बेंज E क्लास जैसी गाड़ी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 74 करोड़ रुपये के आसपास है.


ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi Celebration: अर्पिता खान के घर पर हुआ गणपति सेलिब्रेशन, भांजी संग आरती करते दिखे सलमान खान