नई दिल्ली: फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में आगाज कर चुकीं अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का कहना है कि फिल्म के सफल होने से उन्हें नहीं लगता है कि वह एक स्टार बन गई हैं लेकिन वह एक सर्वश्रेष्ठ कलाकार बनने की कोशिश कर रही हैं.
जाह्नवी ने शनिवार को मीडिया गेयटी-गैलेक्सी सिनेमाघर में अपने सह-कलाकार ईशान खट्टर और निर्देशक शशांक खेतान के साथ फिल्म को लेकर मीडिया से बात की. 'धड़क' को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और कहा जा रहा है कि जाह्नवी सफल अभिनेत्री बनने की राह पर है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या 'धड़क' की सफलता से वह खुद को स्टार मानने लगी हैं तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं अभी स्टार हूं, मैं बस एक कलाकार बनने की कोशिश कर रही हूं. "
अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें सबसे अच्छी तारीफ निर्देशक शशांक खेतान से मिली है, जब शशांक ने उनसे कहा था कि उन्हें उन पर गर्व है, लेकिन फिल्म को जो जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, वह उनकी लिए सबसे बड़ी प्रशंसा है.
बॉक्स ऑफिस पर की शानदार ओपनिंग
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' बॉक्स ऑफिस पर सफलता की एक नई कहानी रच रही है. पहले दिन धमाकेदार कमाई के बाद अब फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार बढ़त हासिल की है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 26.75% की उछाल के साथ कुल 11.04 करोड़ की कमाई की है.
ये भी पढ़ें: 'धड़क' देखने के बाद धड़का जाह्नवी कपूर के एक्स ब्वॉयफ्रेंड का दिल, दिया ये रिएक्शन
फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.71 करोड़ रुपए कमाकर सबसे ज्यादा न्यूकमर ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वहीं, दूसरे दिन बढ़त के साथ 11 करोड़ की कमाई करते हुए, दो दिन में कुल 19.75 करोड़ की कमाई की है.
'धड़क' को मिले रिस्पॉन्स पर बोलीं जाह्नवी, स्टार नहीं कलाकार बनना चाहती हूं
एबीपी न्यूज़
Updated at:
22 Jul 2018 03:52 PM (IST)
फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में आगाज कर चुकीं अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का कहना है कि फिल्म के सफल होने से उन्हें नहीं लगता है कि वह एक स्टार बन गई हैं लेकिन वह एक सर्वश्रेष्ठ कलाकार बनने की कोशिश कर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -