PM मोदी ने 'मन की बात' में किया था Ramayana पर बनी इस जापानी फिल्म का जिक्र, जानें-फिल्म से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें
Ramayana-The Legend of Prince Rama: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी हो चुकी है. इस मौके पर हम आपको फिल्म रामायण-द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जाननी चाहिए.
![PM मोदी ने 'मन की बात' में किया था Ramayana पर बनी इस जापानी फिल्म का जिक्र, जानें-फिल्म से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें Japanese Director Yugo Sako movie Ramayana The Legend of Prince Rama interesting facts PM मोदी ने 'मन की बात' में किया था Ramayana पर बनी इस जापानी फिल्म का जिक्र, जानें-फिल्म से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/21/88b0e925530a78c0580612d2260f76201705849958374920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramayana: The Legend of Prince Rama Facts: अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण जारी है. अब कल यानी 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा होगी और इस मौके पर सभी राम भक्त राममय हो चुके हैं. भारतीय सिनेमा में रामायण पर आधारित कई सारी फिल्में बनी हैं लेकिन रामायण से दूसरे देश के फिल्म मेकर्स भी इंस्पायर रहे हैं. इसमे जापानी डायरेक्टर Yugo Sako का नाम भी शामिल है. जापानी डायरेक्टर युको सको ने रामायण के बारे में 1983 में जाना था और तभी उन्होंने मन बना लिया था कि इसपर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाएंगे. कफी समय भारत में रहने के दौरान उन्होंने रामायण के बारे में गहराई से जाना और इसमें उन्हें करीब 10 साल लगे लेकिन फिल्म बनी.
फिल्म रामायण-द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा (Ramayana: The Legend of Prince Rama) को बच्चे, युवा और बूढ़े सभी पसंद करते हैं. इस फिल्म को 2022 में फिर से रिलीज किया गया था. इस फिल्म में भगवान राम के एनिमेटेड किरदार को अरुण गोविल (Arun Govil) ने आवाज दी थी तो रावण के किरदार को अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने आवाज दी थी. इस फिल्म से जुड़ी तमाम ऐसी बातें हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे. जब पूरा देश राममय है तो ऐसे मौके पर चलिए आपको इस फिल्म से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें आपको बताते हैं.
View this post on Instagram
'रामायण-द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा' से जुड़ी 5 अहम बातें
1.युगो साको 1983 में भारत आए थे जब वो एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर काम कर रहे थे. उसी समय उन्हें श्रीराम के बारे में पता चला और उन्होंने सोच लिया था कि रामायण पढ़ने के बाद वो इसपर एक फिल्म जरूर बनाएंगे.
2.युको सको ने भारतीय डायरेक्टर राम मोहन के साथ फिल्म रामायण-द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा बनाई जो 1993 में रिलीज हुई. राम मोहन को एनिमेटेड फिल्मों का फादर भी कहते हैं.
3.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 89वें मन की बात में इस फिल्म का जिक्र किया था. पीएम मोदी ने बाद में इस फिल्म के जापानी प्रोडयूसर्स के मुलकात भी की थी. साल 2022 में इस फिल्म को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था.
4.साल 1993 में फिल्म रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा को जापान में जापानी भाषा में ही रिलीज किया था. बाद में इसे हिंदी और इंग्लिश भाषाओं में भी रिलीज किया गया जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
5.रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 6.7 मिलियन डॉलर था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 13 मिलियन डॉलर के आस-पास की कमाई की थी. इस फिल्म को युगो साको और राम मोहन ने मिलकर एनिमेट किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)