Jasmin Bhasin: डांस दीवाने जूनियर के मंच पर पहुंची जैस्मिन भसीन, Video में देखें कैसे करण कुंद्रा के साथ किया रोमांटिक डांस
Jasmin Bhasin: हाल ही में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'इस बारिश में' को प्रमोट करने डांस दीवाने जूनियर के मंच पर पहुंची हैं.
Jasmin Bhasin: छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा जैस्मिन भसीन इन दिनों अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'इस बारिश में' (Iss Baarish Mein) की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इस गाने के प्रमोशन के लिए जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) हाल ही में टीवी के फेमस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर (Dance Deewane Junior) के मंच पर पहुंची. इस दौरान जैस्मिन भसीन ने शो के होस्ट और एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) के साथ जमकर डांस किया. जैस्मिन और करण का यह रोमांटिक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी जमकर वायरल हो रहा है.
जैस्मिन और करण ने किया रोमांटिक डांस
जैस्मिन भसीन का नया गाना इस बारिश में फिलहाल काफी छाया हुआ है. ऐसे में छोटे पर्दे के दमदार शो डांस दीवाने जूनियर में जैस्मिन भसीन ने अपने इस लेटेस्ट सॉन्ग को को प्रमोट किया. इस दौरान जैस्मिन भसीन शो के होस्ट करण कुंद्रा के साथ इस बारिश में गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं. हाल ही में कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस अपकमिंग एपिसोड के वीडियो को जारी किया है. इस वीडियो आप देख सकते हैं कि जैस्मिन और करण का यह रोमांटिक डांस काफी शानदार लग रहा है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर जैस्मिन भसीन का यह वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
जैस्मिन भसीन का 'इस बारिश में' है सुपरहिट
इसके अलावा गौर करें जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के लेटेस्ट सॉन्ग 'इस बारिश में' फिलहाल सुपरहिट साबित हो चुका है. रिलीज के एक हफ्ते बाद यह गाना यूट्यूब पर 4.1 करोड़ व्यूज अपने नाम कर चुका है. जैस्मिन भसीन के साथ इस गाने में टीवी के जाने माने कलाकार शहीर शेख लीड रोल में मौजूद हैं. वहीं इस बारिश में गाने को मशहूर सिंगर याशिर देसाई और नीति मोहन ने अपनी मधुर आवाज दी है.
Anil Kapoor ने इस सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्म को कर दिया था मना, अब बताई इस फैसले के पीछे की वजह