Jason Momoa: इस सोशल कॉज के लिए हॉलीवुड एक्टर जेसन मोमोआ ने कटवा दिए अपने खूबसूरत बाल, भारत में भी हो रही इसकी जमकर चर्चा
Jason Momoa Video: जेसन मोमोआ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने खूबसूरत बालों को इस सोशल कॉज के लिए कटवाते नजर आ रहे हैं.
![Jason Momoa: इस सोशल कॉज के लिए हॉलीवुड एक्टर जेसन मोमोआ ने कटवा दिए अपने खूबसूरत बाल, भारत में भी हो रही इसकी जमकर चर्चा Jason Momoa chopped his hair to raise awareness about the harmful effects of single use plastic Jason Momoa: इस सोशल कॉज के लिए हॉलीवुड एक्टर जेसन मोमोआ ने कटवा दिए अपने खूबसूरत बाल, भारत में भी हो रही इसकी जमकर चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/2d0aabceef32f2f4df31c9ab505635711662613813172431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jason Momoa Chopped His Hair: 'गेम ऑफ थ्रोन्स' (Game of Thrones) के एक्टर जेसन मोमोआ (Jason Momoa) अपनी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए दुनियाभर में फेमस हैं. मिलियन में उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स हैं लेकिन फिलहाल एक्टर किसी और कारण से इस समय चर्चा में हैं. जेसन मोमोआ की लगभग सभी फिल्मों में आपने उनके लंबे बाल देखे होंगे लेकिन अब एक्टर ने अपने इन खूबसूरत बालों को कटवा दिया है. एक्टर के प्रसंशक इस खबर को सुनने के बाद यकीनन चौंक गए होंगे, क्योंकि ऐसा काम उन्होंने जीवन में पहली बार किया है. अब उन्होंने अपने ये बाल क्यों कटवाए हैं ये भी आपको आगे बताते हैं.
जेसन मोमोआ ने कटवा दिए अपने खूबसूरत बाल:
जेसन मोमोआ ने अपने ट्रेड मार्क बालों को इसलिए कटवा दिया है क्योंकि ऐसा करके वो सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल के प्रति अपना विरोध कर लोगों का ध्यान खींचना चाहते हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने बालों की बली देते नजर आ रहे हैं. चेहरे पर उनके दुख और अफसोस जरूर है लेकिन वो लोगों के बीच जागरुकता फैलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगवाना चाहते हैं.
View this post on Instagram
सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के लिए एक्टर ने छेड़ी मुहिम:
आपको बता दें भारत में भी सिंगल यूज प्लास्टिक से जुड़ी 19 चीजों पर बीते 1 जुलाई से बैन लग चुका है. जो भी इसका इस्तेमाल करता और बेचता पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान तय किया गया है.
जेसन मोमोआ ने अपना वीडियो शेयर करने के साथ लोगों से आग्रह किया कि धरती को और समुद्र लंबे समय तक अस्तित्व में रखना है तो हम सबको सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल बंद करना होगा. उन्होंने अपने इस वीडियो में कहा, 'मैं इन सिंगल यूज वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल से थक गया हूं. हमें इनका इस्तेमाल बंद करना होगा. ये बेहद खतरनाक चीज है. इस काम के लिए सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा. प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक बैग, पैकेजिंग, बर्तन और वो सब कुछ इस्तेमाल करना बंद करें, जो सिंगल यूज प्लास्टिक से तैयार होती हैं.'
जेसन मोमोआ (Jason Momoa) के इस वीडियो को विदेश में ही नहीं भारत में भी खूब देखा और सराहा जा रहा है. पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी हॉलीवुड एक्टर के इस कदम की जमकर सराहना की है.
ये भी पढ़ें:
Koffee With Karan 7: ईशान खट्टर को नहीं पसंद कैटरीना कैफ की ये आदत, कहा 'उनसे कहने का मतलब दीवार से बोलना..
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)