Jaspal Bhatti Marriage Anniversary: फ्लॉप शो में लड़ते-झगड़ते सविता को दिल दे बैठे थे जसपाल, दिल लूट लेगी यह क्यूट सी लव स्टोरी
Jaspal Bhatti: जसपाल भट्टी और सविता भट्टी की लव स्टोरी बेहद क्यूट है. इसका जिक्र सविता ने खुद सोशल मीडिया पर किया था.
![Jaspal Bhatti Marriage Anniversary: फ्लॉप शो में लड़ते-झगड़ते सविता को दिल दे बैठे थे जसपाल, दिल लूट लेगी यह क्यूट सी लव स्टोरी Jaspal Bhatti Marriage Anniversary Know more about Flop Show Actor Love story Jaspal Bhatti Marriage Anniversary: फ्लॉप शो में लड़ते-झगड़ते सविता को दिल दे बैठे थे जसपाल, दिल लूट लेगी यह क्यूट सी लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/93a7093d72a3f42704f537a0ce5cdaed1679618526354656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaspal Bhatti Love Story: जसपाल भट्टी मनोरंजन की दुनिया का ऐसा सितारा थे, जिनके नाम से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने कई फिल्मों और सीरियल में काम किया. तीन मार्च 1955 को अमृतसर में जन्मे जसपाल हास्य अभिनेता के साथ प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी थे. उन्होंने भले ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन उनकी पहली मोहब्बत एक्टिंग ही थी. यही वजह है कि वह सबसे पहले नुक्कड़ थिएटर आर्टिस्ट बने और बाद में टीवी की दुनिया में कदम रखा.
दिलचस्प है जसपाल की लव स्टोरी
टीवी शो उल्ट पुल्टा से जसपाल काफी ज्यादा लोकप्रिय हुए. उनकी पत्नी का नाम सविता भट्टी है. उन्होंने जसपाल के 'फ्लॉप शो' को प्रोड्यूस किया था. दोनों की लव स्टोरी का किस्सा भी बहुत क्यूट है. जसपाल संग अपनी पहली मुलाकात का किस्सा खुद सविता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था.
पोस्ट में लिखी थी यह बात
उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि एक बार वह कसौली में जालंधर डीडी चैनल देख रही थीं, तभी उन्हें किसी ने बीच में डिस्टर्ब कर दिया. गानों के बीच में उस शख्स ने दो-तीन मिनट तक बातें कीं. उस समय मैं काफी गुस्से में थी क्योंकि वह गानों के बीच में बीच आ गया था.
कई हफ्ते तक जारी रहा सिलसिला
इसके बाद वह हर हफ्ते ऐसे ही आता रहा और उन्हें परेशान करता रहा. हफ्तों यह सिलसिला चलता रहा, जिसके बाद मैंने उससे बात करने की सोची, लेकिन जब मैंने उसे सुना तो मेरे होश उड़ गए. यह पहली बार था जब मैं कुछ ऐसा सुना था. यह जसपाल के साथ मेरा पहला परिचय था.
1985 में शादी के बंधन में बंधे
आगे सविता ने बताया कि उनके चाचा ने उनके पिता से बात की और शादी का सुझाव दिया. चाचा ने पिता को कहा कि लड़का एसडीओ है और कार्टूनिस्ट भी है. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच शादी की बातचीत शुरू हो गई. दोनों तरफ से रजामंदी के बाद 1985 में दोनों की शादी फिक्स हो गई. फरवरी में जसपाल और सविता का इंगेजमेंट हुआ. इसके अगले ही महीने दोनों की शादी हो गई. सविता उन दिनों टीचर थीं और छोटे बच्चों को पढ़ाया करती थीं. शादी के फंक्शन के बीच बच्चों के एग्जाम भी थे, जिसकी वजह से उन्हें संगीत कार्यक्रम में रिपोर्ट कार्ड भी बनाने पड़े थे.
ये भी पढ़ें: 'झूमे जो पठान' में दीपिका को डांस नहीं करने देना चाहते SRK, इस महिला के ठुमके देखकर पिघल गए शाहरुख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)