मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त बेहद नाज़ुक स्थिति है. एक तरफ तो पाकिस्तान भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान को छोड़ने का ढोंग रचकर शांति का संदेश देता है, वहीं दूसरी आतंकियों को शह देकर उनको फलने फूलने में मदद भी करता है. मसूद अज़हर के मामले में पाकिस्तान हमेशा भारत से झूठ बोलता आया है, लेकिन हालिया इंटरव्यू में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने माना कि वो मसूद अज़हर के संपर्क में हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ नहीं है. पाकिस्तान के इस पैंतरे पर अब बॉलीवुड के दिग्गज लेखक जावेद अख्तर ने नाराज़गी ज़ाहिर की है.


ट्विटर पर जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी को खरी-खरी सुनाई है. उन्होंने लिखा, “बस कीजिए मिस्टर कुरैशी. मसूद अज़हर को भारतीय जेल से बाहर करने के लिए हमारे हवाई जहाज़ को हाइजैक कर के कंधार ले जाया गया था. कुछ ही दिनों में वो पाक में दिखाई देने लगा और वहां एक संगठन का निर्माण कर के जिहादी एजेंडा फैलाने लगा. उसका दावा है कि वो भारत के खिलाफ जंग में है, लेकिन आपको सबूत चाहिए. सच में?”





आपको बता दें 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को तड़के पाकिस्तान में घुसकर जैश के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था. भारत की इस कार्रवाई में जैश के करीब 350 आतंकी मारे गए थे.


VIDEO: Exclusive- वाघा बॉर्डर पर भारतीय सेना का बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी, देखिए रोमांचित करने वाली परेड