मुंबई: जावेद अख्तर की जिंदगी को दर्शाने वाले फोटोग्राफ, पोस्टर्स और पेंटिंग की प्रदर्शनी का आयोजन हुआ
उल्लेखनीय है कि जावेद अख्तर शुक्रवार को अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म इंडस्ट्री में अपने दोस्तों और करीबियों के लिए एक पार्टी का भी आयोजन करने जा रहे हैं.
![मुंबई: जावेद अख्तर की जिंदगी को दर्शाने वाले फोटोग्राफ, पोस्टर्स और पेंटिंग की प्रदर्शनी का आयोजन हुआ javed akhtar birthday preparations begin मुंबई: जावेद अख्तर की जिंदगी को दर्शाने वाले फोटोग्राफ, पोस्टर्स और पेंटिंग की प्रदर्शनी का आयोजन हुआ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/16005455/jawedakhtar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: 17 जनवरी को जाने-माने लेखक, शायर और गीतकार जावेद अख़्तर अपनी जिंदगी के 75 साल पूरे कर लेंगे. इससे ठीक दो दिन पहले यानी 15 जनवरी को मुम्बई के नेहरू सेंटर की आर्ट गैलरी में जावेद साहब के अब तक के सफर को दर्शानेवाले फोटोग्राफ्स, पोस्टर्स और पेंटिंग की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन खुद जावेद अख्तर, शबाना आजमी, फरहान अख्तर और जोया अख्तर ने किया.
इस खास मौके पर जावेद अख्तर कलेक्शन्स के तहत उनके हस्ताक्षर वाले पेन भी लॉन्च किये गये जिसके महज 750 पीस ही उपलब्ध होंगे और इसकी कीमत 80,000 रुपये से शुरू होती है. उल्लेखनीय है कि जावेद अख्तर शुक्रवार को अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म इंडस्ट्री में अपने दोस्तों और करीबियों के लिए एक पार्टी का भी आयोजन करने जा रहे हैं.
बता दें कि इनका जन्म 17 जनवरी 1945 को ग्वालियर में हुआ था. इनके पिता जां निसार अख़्तर प्रसिद्ध प्रगतिशील कवि और मां सफिया अखतर मशहूर उर्दू लेखिका और शिक्षिका थीं.
उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा में टैक्स फ्री हुई अजय देवगन की 'तानाजी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)