Boycott Trend: जावेद अख्तर की बॉलीवुड को नसीहत- फिल्में अच्छी होंगी तो चलेंगी और...
Javed Akhtar On Boycott: बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड पर अपनी राय सामने रखी है. उन्होंने इसे गुजरता वक्त करार दिया है.
![Boycott Trend: जावेद अख्तर की बॉलीवुड को नसीहत- फिल्में अच्छी होंगी तो चलेंगी और... Javed Akhtar Bollywood boycott trend lal singh chaddha amir khan Boycott Trend: जावेद अख्तर की बॉलीवुड को नसीहत- फिल्में अच्छी होंगी तो चलेंगी और...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/5b3267aca845fbcd02d8d084db1fc93a1662088954727302_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Javed Akhtar On Bollywood Boycott: बॉलीवुड पर इन दिनों फिल्मों के बायकॉट का ग्रहण लगा हुआ है. इसके चलते एक के बाद एक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं. फिर चाहे वो आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) हो या फिर रणबीर कपूर की 'शमशेऱा' (Shamshera) या अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' और साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की 'लाइगर', बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं. इस बीच मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का बॉलीवुड बायकॉट पर बयान सामने आया है.
दरअसल, एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने बायकॉट पर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है. उन्होंने इसे एक 'गुजरता दौर' करार दिया है. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई कल्चर काम करता है. उन्होंने आगे कहा कि अगर फिल्म अच्छी है और दर्शकों की तरफ से इसकी तारीफ की जाती है, तो ये जरूर सफल होगी.
दर्शकों की पसंद पर करें फोकस
जावेद अखतर ने कहा कि अगर फिल्म अच्छी नहीं है और दर्शक इसे पसंद नहीं करते, तो यह काम नहीं करेगी. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि बायकॉट जैसी किसी तरह की अपील कोई काम करती है. कोई भी अपील किसी को उसकी पसंद की फिल्म देखने जाने से नहीं रोक सकती. उन्होंने कहा कि ये दौर बदलाव की बात कर रहा है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है.
गौरतलब है कि जहां एक ओर बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं वहीं दूसरी ओर कई छोटी बजट की साउथ फिल्में भी इन पर भारी पड़ रही हैं. इसी तरह से 'कार्तिकेय 2' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
ये भी पढ़ें-
स्ट्रगल के दिनों में कपड़ों की दुकान पर काम करके किया गुजारा, अब करोड़ों के मालिक हैं Kiccha Sudeep
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)