(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड से सम्मानित हुए जावेद अख्तर, बॉलीवुड से दी जा रही है बधाई
इस पुरस्कार को साल 2003 से दिया जा रहा है, जो ब्रिटिश विकासवादी जीवविज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस के नाम पर है. जावेद अख्तर को अवॉर्ड मिलने से बॉलीवुड से बधाई संदेश आ रहे हैं.
प्रख्यात लेखक और गीतकार जावेद अख्तर को प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिन्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह अवॉर्ड तर्कसंगत विचार, धर्मनिरपेक्षता और मानव विकास और मानवीय मूल्यों को अहमियत देने के चलते मिला है. चाहे सोशल मीडिया हो या विभिन्न शहरों में आयोजित सत्र, अख्तर सीएए और इस्लामोफोबिया जैसे विषयों पर हमेशा मुखर रहे हैं.
@Javedakhtarjadu wins Richard Dawkins Award 2020 for critical thinking , holding religious dogma upto scrutiny,advancing human progress and humanist values. Awesome ❤️ https://t.co/tJy9CBDOzI
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) June 7, 2020
अख्तर इस मौके पर उपलब्ध नहीं थे, लेकिन उनकी गर्वित पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा, "वह इस पुरस्कार को पाने वाले पहले भारतीय हैं. इससे पहले बिल मेहर और क्रिस्टोफर हिचन्स को यह पुरस्कार मिल चुका है. यह एक बहुत बड़े सम्मान की बात है."
Javed Akhtar Saab has won the the prestigious Richard Dawkins Award 2020 for critical thinking, holding religious dogma upto scrutiny, advancing human progress and humanist values. He is the only Indian to have won this award! @Javedakhtarjadu Congratulations! You make us proud.
— Dia Mirza (@deespeak) June 7, 2020
इस पुरस्कार को साल 2003 से दिया जा रहा है, जो ब्रिटिश विकासवादी जीवविज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस के नाम पर है. अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी रविवार को ट्विटर पर इस पुरस्कार के लिए जावेद अख्तर को बधाई दी है.
जावेद अख्तर के अवॉर्ड मिलने पर बॉलीवुड से बधाई संदेश आ रहे हैं. यहां देखें प्रतिक्रिया
Wah! Many congratulations @Javedakhtarjadu https://t.co/mRvn6Wde4E
— Nandita Das (@nanditadas) June 7, 2020
यहां पढ़ें
आज की पीढ़ी में किस बॉलीवुड अभिनेत्री की फैन हैं माधुरी दीक्षित, जानें