(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Javed Akhtar Defamation Case: कंगना रनौत ने कोर्ट में काउंटर एप्लिकेशन दिया, जावेद अख़्तर के खिलाफ एक्सटॉर्शन की कंप्लेन दर्ज कराई
कंगना ने कोर्ट में काउंटर एप्लिकेशन दिया है. कंगना ने केस ट्रासंफर की याचिका भी दायर की है. इस मामले की सुनवाई 1 अक्टूबर को होनी है.
जावेद अख्तर मानहानि मामले में कंगना रनौत आज कोर्ट में पहुंचीं. कंगना ने कोर्ट में काउंटर एप्लिकेशन दिया है. कंगना ने केस ट्रासंफर की याचिका भी दायर की है. कंगना रनौत ने कहा, ''कोर्ट बिना सुनवाई किए , बिना गवाहों के परीक्षण पर 2 बार वांरट जारी करने की बात कह चुका है. इस कोर्ट से विश्वास उठ गया.
कंगना ने क्या कहा
कंगना ने भी जावेद अख्तर पर आरोप लगाया है. कंगना रनौत ने जावेद अख़्तर के ऊपर एक्सटॉर्शन की धाराएं 383, 384, 387, 503, 506, r/w 44, 33 of IPC के तहत शिकायत की है. मामले की सुनवाई 1 अक्टूबर को होनी है.
जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि मामले की सुनवाई 15 नवंबर को होगी.
क्या है पूरा मामला
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का आरोप लगाया था. उस दौरान कंगना रनौत ने गीतकार जावेद अख्तर का भी नाम लिया. कंगना के बयान से आहत गीतकार जावेद अख़्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया था. इस मामले में 7-8 तारीख पड़ चुकी है पर कंगना एक भी सुनवाई में कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं.
पिछली सुनवाई के दौरान अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में कंगना को हाज़िर होना था पर कंगना कोर्ट नहीं पहुचीं. कंगना के वकील ने कोविड लक्षण का कारण बताते हुए कुछ दिनों की छूट देने की याचिका की थी. कोर्ट ने 6 दिनों की राहत देते हुए 20 सितंबर के लिए सुनवाई टाल दी थी.
आज कंगना इस मामले में कोर्ट पहुंचीं और काउंटर एप्लिकेशन दिया.
यह भी पढ़ें
In Pics: Saif Ali Khan से लेकर Amir Khan तक, बॉलीवुड के 10 सबसे महंगे तलाक के बारे में यहां जानिए