संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण बिल पास होने पर Javed Akhtar ने जताई खुशी, लिखा- 'तहे दिल से स्वागत करता हूं'
Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल दोनों सदनों में पास हो गया है. पूरा देश इसका जश्न मना रहा है. तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने भी महिला रिजर्वेशन बिल पास होने पर ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है
Javed Akhtar On Women Reservation: गुरुवार का दिन देश के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. दरअसल राज्यसभा ने गुरुवार को महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी, जिसे पहले लोकसभा में दो-तिहाई बहुमत से पेश किया गया था. नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम के इस बिल में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और दिल्ली विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षण की मांग की गई है.
वहीं महिला आरक्षण बिल के दोनों सदनों में पास किए जाने पर पूरे देश सहित बॉलीवुड सेलेब्स ने भी खुशी जाहिर की. फेमस लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने भी ट्वीट कर इस पर अपनी रिएक्शन दिया है.
जावेद अख्तर ने महिला आरक्षण बिल पास होने पर जताई खुशी
जावेद अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा है, “ मैं महिला आरक्षण विधेयक का तहे दिल से स्वागत करता हूं. ये ओवरड्यूर था. हो सकता है कि कुछ लोगों की राय में यह सही न हो, लेकिन समय के साथ कई कानूनों में संशोधन और सुधार किया गया है. आइए कम से कम प्रक्रिया शुरू करें.”
I whole heartedly welcome the women’ reservation bill .it was overdue . May be it is not perfect in some people ‘ opinion but so what with time many laws have been amended and improved to perfection.let’s atleast start the process.
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) September 21, 2023
तमन्ना भाटिया और भूमि पेडनेकर ने भी बिल की तारीफ की थी
बता दें कि इससे पहले शिल्पा शेट्टी, भूमि पेडनेकर और तमन्ना भाटिया जैसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी इस बिल पर अपना रिएक्शन दिया था. ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ एक्ट्रेस ने कहा, 'यह बिल आम लोगों को राजनीति में आने के लिए इंस्पायर करेगा' वहीं भूमि पेडनेकर ने बिल की तारीफ करने के लिए अपने ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने लिखा, "लड़कियां हर दिन कांच की छत को तोड़ सकती हैं. नारी शक्ति वंदन अधिनियम और प्रमुख निर्णय लेने वाली भूमिकाओं में महिलाओं को शामिल करना एक ऐतिहासिक कदम है! हमारा देश एक उदाहरण स्थापित कर रहा है. यूनियन आई एंड बी, स्पोर्ट और से मिलकर खुशी हुई युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर जी आज हमें अविश्वसनीय नए संसद भवन का टूर कराने के लिए धन्यवाद, जहां हमने सिनेमा, देश के वर्तमान और भविष्य पर चर्चा की और राष्ट्र निर्माण में ज्यादा महिलाओं की भागीदारी की जरूरत है.''
Girls can shatter the glass ceiling every single day. Nari Shakti Vandan Adhiniyam & the inclusion of women in key decision-making roles is a historic step! Our country is setting an example. Was a pleasure meeting Union I&B, Sport and Youth Affairs Minister @ianuragthakur ji… https://t.co/3a9r2A5LDC
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) September 20, 2023
इस बीच शिल्पा शेट्टी ने महिला आरक्षण बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रीट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ''जय भारत.”बता दें कि दोनों सदनों में बिल पास हो गया है अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही महिला आरक्षण बिल कानून बन जाएगा.