Javed Akhtar On Women Reservation: गुरुवार का दिन देश के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. दरअसल राज्यसभा ने गुरुवार को महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी, जिसे पहले लोकसभा में दो-तिहाई बहुमत से पेश किया गया था. नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम के इस बिल में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और दिल्ली विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षण की मांग की गई है.
वहीं महिला आरक्षण बिल के दोनों सदनों में पास किए जाने पर पूरे देश सहित बॉलीवुड सेलेब्स ने भी खुशी जाहिर की. फेमस लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने भी ट्वीट कर इस पर अपनी रिएक्शन दिया है.
जावेद अख्तर ने महिला आरक्षण बिल पास होने पर जताई खुशी
जावेद अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा है, “ मैं महिला आरक्षण विधेयक का तहे दिल से स्वागत करता हूं. ये ओवरड्यूर था. हो सकता है कि कुछ लोगों की राय में यह सही न हो, लेकिन समय के साथ कई कानूनों में संशोधन और सुधार किया गया है. आइए कम से कम प्रक्रिया शुरू करें.”
तमन्ना भाटिया और भूमि पेडनेकर ने भी बिल की तारीफ की थी
बता दें कि इससे पहले शिल्पा शेट्टी, भूमि पेडनेकर और तमन्ना भाटिया जैसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी इस बिल पर अपना रिएक्शन दिया था. ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ एक्ट्रेस ने कहा, 'यह बिल आम लोगों को राजनीति में आने के लिए इंस्पायर करेगा' वहीं भूमि पेडनेकर ने बिल की तारीफ करने के लिए अपने ट्विटर का सहारा लिया. उन्होंने लिखा, "लड़कियां हर दिन कांच की छत को तोड़ सकती हैं. नारी शक्ति वंदन अधिनियम और प्रमुख निर्णय लेने वाली भूमिकाओं में महिलाओं को शामिल करना एक ऐतिहासिक कदम है! हमारा देश एक उदाहरण स्थापित कर रहा है. यूनियन आई एंड बी, स्पोर्ट और से मिलकर खुशी हुई युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर जी आज हमें अविश्वसनीय नए संसद भवन का टूर कराने के लिए धन्यवाद, जहां हमने सिनेमा, देश के वर्तमान और भविष्य पर चर्चा की और राष्ट्र निर्माण में ज्यादा महिलाओं की भागीदारी की जरूरत है.''
इस बीच शिल्पा शेट्टी ने महिला आरक्षण बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रीट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ''जय भारत.”बता दें कि दोनों सदनों में बिल पास हो गया है अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही महिला आरक्षण बिल कानून बन जाएगा.