शबाना आज़मी और जावेद अख्तर फिल्मी जगत के बेहद ही रोमांटिक कपल माने जाते हैं. ये कपल अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. शबाना आज़मी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जावेद के साथ बिताए एक किस्से के बारे में अपने फैंस को बता रहीं है.


शबाना वीडियो में कहती हैं कि जावेद सूप पी रहे थे, पीने से ज्यादा वो सूप को गिरा रहे थे. जिसपर मैने उन्हें टोकते हुए कहा कि "आप सूप पी कम गिरा ज्यादा रहे हो." जिस पर जावेद ने बात को जवाब गाने के अंदाज़ में दिया. शबाना ने बताया कि मशूहर गाना अभी ना जाओ छोड़कर के गाने की धुन पकड़ जावेद ने इस बात का जवाब दिया.


उन्होंने अपना गाने का वर्ज़न बनाते कहा, "जो इस तरह से खाओगे, तो कितना तुम गिराओगे. जो सूप इस पर गिर गया तो, तो जानते तो हो होगा क्या. ये दाग धुल ना पायेगा, ये दाग धुल ना पायेगा. जो धोयेगा, बतायेगा, कि साबुन इस पर घिस दिया, ये दाग पर मिटा नहीं."


शबाना आज़मी वीडियो के अंत में कहती है कि, है ना ये शानदार. शबाना आज़मी ने जावेद द्वारा जवाब को गा कर सुनाया, आप भी देखिये.






आपको बता दें, कोरोना की जंग में देश की मदद के लिए शबाना आज़मी ने हाथ बढ़ाया है. साथ ही इंदौर में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बदसलूकी को शबाना ने बेहद ही शर्मनाक हरकत बताया था. उन्होंने ट्विटर के जरिए इस घटना की निंदा की थी.