The Angry Young Man: एक वक्त था जब इंडस्ट्री में सलीम और जावेद की जोड़ी खूब फेमस थी. इस जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी लेकिन फिर इनकी दोस्ती ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई और इनकी जोड़ी टूट गई. आखिर क्या वजह थी कि सलीम और जावेद की दोस्ती में दरार आ गई थी. फाइलनी अब असल वजह का खुलासा हो गया है.


सलीम जावेद की दोस्ती क्यों टूटी? 
नई डॉक्यू-सीरीज़ एंग्री यंग मेन में जावेद अख्तर ने अपनी और सलीम खान की दोस्ती टूटने की असल वजह का खुलासा किया है. बता दें कि लीजेंड स्क्रीन राइटर सलीम ने खुलासा किया कि जावेद उनके पास पहुंचे और पार्टनरशिप से मूव ऑन अपने फैसले को बताया. वहीं, जावेद ने अब खुलासा किया है कि वह उनके काम में 'थकान' देख सकते थे और उन्होंने फैसला किया कि अब उनके अलग-अलग रास्ते जाने का समय आ गया है.


जावेद अख्तर ने कहा, “जब आप एक साथ काम करना शुरू करते हैं, तो आप बिजनेस में नए होते हैं, आप बहुत से लोगों को नहीं जानते हैं. आप एक दूसरे का साथ बनाये रखें. शायद 24 घंटों में से 18 घंटे हम साथ थे. फिर मैंने नए दोस्त बनाए और उसने नए दोस्त बनाए, धीरे-धीरे हमारे दायरे अलग होने लगे. हमारी शाम की मुलाकातें बंद हो गईं, वो भी एक वजह थी लेकिन वो बड़ी वजह नहीं थी. मेरे अनुसार इसकी मेन वजह ये था कि हमारे करियर का वसंत सूख रहा था. हमारे काम पर भी थकान दिखने लगी थी. इसमें कोई संदेह नहीं है.''


 






सलीम-जावेद ने कभी अपनी दोस्ती टूटने पर बात क्यों नहीं की?
उन्होंने आगे कहा, “हां, हम अलग हो गए लेकिन हमने इसे बहुत सभ्य तरीके से किया, आमतौर पर जब लोग अलग होते हैं तो क्या होता है, वे एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते हैं और बुरी बातें करते हैं. हमने कभी-कभी तर्क दिया, हम पूर्ण नहीं हैं लेकिन कोई भी नहीं है. मैं कहानी में अपना पक्ष रखूंगा, वह अपना पक्ष देगा. इसलिए हमने कभी अलग होने के बारे में बात नहीं की. यहां तक ​​कि जब लोगों ने हमसे पूछा कि ये क्यों या कैसे हुआ, तो हमने कहा कि हम नहीं जानते, हम इसके बारे में बात करना पसंद नहीं करते. हम केवल अपने अच्छे समय के बारे में बात करते हैं.''


वहीं सीरीज के दूसरे पार्ट में सलमान खान ने खुलासा किया कि अलग होने के फैसले के बाद सलीम खान घर आ गए थे और इसे लेकर 'परेशान' थे. दूसरी ओर, जावेद की पहली पत्नी हनी ईरानी ने बताया कि जावेद ने उनसे सलीम खान संग अलग होने के बारे में सवाल न करने के लिए कहा था.


सलीम-जावेद की 24 फिल्मों में से 22 रही थीं ब्लॉकबस्टर
बता दें कि सलीम-जावेद ने एक साथ 24 फिल्मों में काम किया, जिनमें से 22 ब्लॉकबस्टर रहीं थीं. उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शोले, डॉन और जंजीर शामिल हैं. 1980 के दशक की शुरुआत में वे अलग हो गए.


यह भी पढ़ें:  नागा चैतन्य संग सगाई के बाद शोभिता धुलिपाला की फर्स्ट पब्लिक अपीरियंस, डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती आईं नजर