(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Javed Akhtar Birthday: जावेद अख्तर और शबाना आजमी के रिश्ते के खिलाफ थे कैफी आजमी, फिर ऐसे हुआ था दोनों का निकाह
Javed Akhtar: जावेद अख्तर आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. जावेद अख्तर ने अपने अब तक के करियर में कई शानदार फिल्मों का स्क्रीन प्ले लिखा है और कही बेहतरीन गाने भी लिखे हैं.
Javed Akhtar Birthday: वेटरेन लिरिसिस्ट जावेद अख्तर आज अपना 78वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपने अब तक के शानदार करियर में जावेद अख्तर ने एक से बढ़कर एक गाने और फिल्मे लिखी हैं. आज बॉलीवुड के लीजेंड गीतकार जावेद अख्तर के बर्थडे पर जानते हैं उनकी लाइफ करियर और पर्सनैलिटी से जुड़ी अनुसुनी बातें.
जावेद अख्तर का जन्म कहां हुआ था
जावेद अख्तर का जन्म 17 जनवरी, 1945 को सेंट्रल इंडिया एजेंसी ग्वालियर में हुआ था. वह सलीम खान के साथ स्क्रीन राइटर के रूप में फेमस हुए. सलीम-जावेद के नाम से फेमस राइटर जोड़ी ने कई आइकॉनिक फिल्मों के लिए यादगार स्क्रीनप्ले लिखे. जावेद अख्तर को हिंदी सिनेमा में उनके अपार योगदान के लिए 'अवध सम्मान' से भी नवाजा गया है.
शबाना आजमी के पिता से संगीत की शिक्षा लेते थे जावेद
जावेद अख्तर ने पहले एक्ट्रेस हनी ईरानी से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं फरहान अख्तर और जोया अख्तर. जावेद अख्तर 1970 के दशक में कवि, लेखक कैफी आजमी के घर संगीत की शिक्षा लिया करते थे. जावेद अख्तर अपनी पढ़ाई के दौरान ही कैफी आजमी की बेटी शबाना आजमी के प्रति अट्रैक्ट हो गए थे.
पहले जावेद अख्तर से शबाना के रिश्ते के खिलाफ थे कैफी आजमी
शबाना ने भी उनकी फिलिंग्स का जवाब दिया और आखिरकार दोनों के बीच बॉन्डिंग बढ़ गई. जब कैफ़ी आजमी को इसके बारे में पता चला, तो वह शुरू में उनके रिश्ते के खिलाफ थे क्योंकि जावेद अख्तर पहले से ही शादीशुदा थे. वह जावेद और उनकी पत्नी के बीच दरार की वजह नहीं बनना चाहते थे. हालांकि जब जावेद अख्तर ने हनी ईरानी को तलाक दे दिया तब कैफ़ी आज़मी ने अपनी बेटी शबाना आजमी की शादी स्क्रीन प्ले राइटर से करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया.
जावेद अख्तर को कई अवॉर्ड से नवाजा गया है
जावेद ने ‘सिलसिला’, ‘साथ-साथ’, ‘मशाल’,’ दुनिया’, ‘अर्जुन’, ‘सागर’ और कई अन्य फिल्मों सहित कई फिल्मों के लिए सदाबहार गीत भी लिखे हैं. उन्होंने ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘जोधा अकबर’, ‘रॉक ऑन’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों के लिए 'सर्वश्रेष्ठ गीतकार' का पुरस्कार जीता है. वह फिर से ‘स्वदेश’, ‘वी द पीपल’, ‘कल हो ना हो’ और ‘लगान: वन्स अपॉन ए टाइम इन इंडिया’ जैसी फिल्मों के लिए यह पुरस्कार जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ के लिए नरेटर की भूमिका भी निभाई.
ये भी पढ़ें:-The Vaccine War के सेट पर शूटिंग के दौरान घायल हुई पल्लवी जोशी, जानिए- कैसी है एक्ट्रेस की हालत