Shashi Tharoor ने गाया बॉलीवुड का ये हिट गाना, Javed Akhtar ने चुटकी लेते हुए कही ये बात
हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गाना गाते दिख रहे हैं. उनके उच्चारण को लेकर गीतकार जावेद अख्तर ने उन्हें ट्रोल कर दिया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) अक्सर अपनी अंग्रेजी भाषा को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन हाल ही में उन्हें हिंदी को लेकर ट्रोल्स का सामना करना पड़ा. दरअसल, थरूर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एक हिंदी गाना गाते नजर आ रहे हैं. लेकिन उनके उच्चारण पर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
शशि थरूर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति के लिए दूरदर्शन श्रीनगर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मुझे सदस्यों के लिए गाने के लिए राजी किया गया. पूर्वाभ्यास और शौकिया लेकिन आनंद लें."
After the cultural programme by Doordarshan Srinagar for the Parliamentary Standing Committee on Information Technology, I was persuaded to sing for the Members. Unrehearsed and amateur but do enjoy! pic.twitter.com/QDT4dwC6or
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 6, 2021
शशि थरूर ने दिया ऐसा रिएक्शन
इसके बाद शशि थरूर ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, "वाह! हमारे पास हिंदी में भी लगभग एक ही गाना है." शशि थरूर हिंदी शब्दों का उच्चारण ठीक से नहीं कर पाए थे, जिसके बाद जावेद अख्तर ने यह प्रतिक्रिया दी. इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. बता दें कि 'एक अजनबी हसीना से' गाना साल 1974 की फिल्म अजनबी का हिस्सा था. यह गाना सुपरहिट साबित हुआ था.
Wow ! We have almost a similar song in Hindi too !!!
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) September 6, 2021
हाल ही में विवादों में आए जावेद अख्तर
गौरतलब है कि हाल ही में जावेद अख्तर ने आरएसएस की तुलना तालिबानियों से की थी. उन्होंने कहा था, ''जिस तरह तालिबान एक इस्लामी देश बनाना चाहता है तो ऐसे लोग भी हैं जो हिंदू राष्ट्र चाहते हैं. ये सभी लोग एक जैसी विचारधारा के ही हैं भले ही ये मुसलमान हों, ईसाई हों, यहूदी हों या हिंदू हों. तालिबान बर्बर है और उसका निंदनीय है. लेकिन जो लोग बजरंग दल, आरएसएस और वीएचपी जैसे संगठनों का समर्थन करते हैं, वो सब एक तरह के ही हैं.''
ये भी पढ़ें :-
Pratik Gandhi की फिल्म Raavan Leela का टीज़र हुआ रिलीज, रावण की भूमिका निभाते हुए दिए दिखाई