कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) अक्सर अपनी अंग्रेजी भाषा को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन हाल ही में उन्हें हिंदी को लेकर ट्रोल्स का सामना करना पड़ा. दरअसल, थरूर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एक हिंदी गाना गाते नजर आ रहे हैं. लेकिन उनके उच्चारण पर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
शशि थरूर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति के लिए दूरदर्शन श्रीनगर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मुझे सदस्यों के लिए गाने के लिए राजी किया गया. पूर्वाभ्यास और शौकिया लेकिन आनंद लें."
शशि थरूर ने दिया ऐसा रिएक्शन
इसके बाद शशि थरूर ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, "वाह! हमारे पास हिंदी में भी लगभग एक ही गाना है." शशि थरूर हिंदी शब्दों का उच्चारण ठीक से नहीं कर पाए थे, जिसके बाद जावेद अख्तर ने यह प्रतिक्रिया दी. इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. बता दें कि 'एक अजनबी हसीना से' गाना साल 1974 की फिल्म अजनबी का हिस्सा था. यह गाना सुपरहिट साबित हुआ था.
हाल ही में विवादों में आए जावेद अख्तर
गौरतलब है कि हाल ही में जावेद अख्तर ने आरएसएस की तुलना तालिबानियों से की थी. उन्होंने कहा था, ''जिस तरह तालिबान एक इस्लामी देश बनाना चाहता है तो ऐसे लोग भी हैं जो हिंदू राष्ट्र चाहते हैं. ये सभी लोग एक जैसी विचारधारा के ही हैं भले ही ये मुसलमान हों, ईसाई हों, यहूदी हों या हिंदू हों. तालिबान बर्बर है और उसका निंदनीय है. लेकिन जो लोग बजरंग दल, आरएसएस और वीएचपी जैसे संगठनों का समर्थन करते हैं, वो सब एक तरह के ही हैं.''
ये भी पढ़ें :-
Pratik Gandhi की फिल्म Raavan Leela का टीज़र हुआ रिलीज, रावण की भूमिका निभाते हुए दिए दिखाई