‘हमें इंडियन फिल्मों की रिस्पेक्ट करनी चाहिए’, बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर बोले Javed Akhtar
Javed Akhtar: जावेद अख्तर ने एक बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेड पर बात कररते हुए कहा कि हमें भारतीय फिल्मों की रिस्पेक्ट करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि फिल्में और स्टोरी हमारे डीएनए में है.
Javed Akhtar On Bollywood Boycott Trend: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से बड़े बजट की बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्मों को भी खामियाजा भुगतना पड़ा है. वहीं हाल ही में पीएम मोदी ने इस मामले पर चिंता जाहिर करते हुए अपनी पार्टी के नेताओं को नसीहत दी थी कि वे फिल्मों पर गैर जरूरी टिप्पणी करने से परहेज करें. वहीं फेमस लिरिसिस्ट और स्क्रीन राइटर जावेद अख्तर ने शुक्रवार को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) में #BoycottBollywood के सोशल मीडिया ट्रेंड के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हमें इंडियंस फिल्मों की रिस्पेक्ट करनी चाहिए.’
फिल्में हमारे डीएनए में हैं
अख्तर ने पांच दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल से इतर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सिनेमा को "दुनिया के सबसे मजबूत सद्भावना दूतों में से एक" करार दिया. उन्होंने कहा, "हम फिल्मों से प्यार करते हैं, चाहे वे दक्षिण, उत्तर या पूर्व से हों. फिल्मों के प्रति हमारा गहरा लगाव है, यह हमारे डीएनए में है. कहानियां हमारे डीएनए में हैं. हमारी फिल्मों में गाने हैं, यह कोई नई बात नहीं है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने इसे इन्वेंट नहीं किया है.’
भारतीय फिल्मों का सम्मान करना चाहिए
अख्तर ने आगे कहा, "इसलिए बेसिकली हमें भारतीय फिल्मों का सम्मान करना चाहिए, एक औसत भारतीय फिल्म 135 से ज्यादा देशों में रिलीज होती है. भारतीय सिनेमा दुनिया में सबसे स्ट्रॉन्गेस्ट गुडविल एम्बेस्डर्स में से एक है." उद्योग जगत के 78 वर्षीय दिग्गज की ये स्टेटमेंट ऐसे समय में आई है जब उन्होंने कहा था कि फिल्म मेकर्स को सीबीएफसी में 'भरोसा' रखने की जरूरत है. फिल्म सर्टिफिकेशन बॉडी ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म "पठान" के मेकर्स से अपकमिंग फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहा था.
भारतीय सितारों को दुनियाभर के लोग जानते हैं
बता दें कि "पठान" के फिल्म के सॉन्ग "बेशर्म रंग" में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी पर आपत्ति जताते हुए कई नेताओं और हिंदू संगठनों ने विरोध किया था. , इस पर लिरिसिस्ट ने कहा कि दुनिया भर में लोग भारतीय सितारों को जानते हैं, कभी-कभी हॉलीवुड सितारों से भी ज्यादा. उन्होंने कहा, "अगर आप जर्मनी जाते हैं और किसी को बताते हैं कि आप एक भारतीय हैं, तो उनका पहला सवाल होगा कि क्या आप शाहरुख खान को जानते हैं? हमारे लोग और हमारी फिल्में दुनिया में भारत के लिए इतनी सद्भावना फैला रही हैं."
ये भी पढ़ें:-Janhvi Kapoor Photos: जाह्नवी कपूर की कातिलाना अंदाओं पर आया रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड का दिल! फोटोज पर किया ये कमेंट