शबाना आजमी संग मैरिड लाइफ पर बोले Javed Akhtar- 'हम ट्रेडिशन कपल से ज्यादा अच्छे दोस्त हैं'
Javed Akhtar on Married Life: जावेद अख्तर ने शबाना आजमी संग शादी को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि वो ट्रेडिशन मैरिड कपल से ज्यादा दोस्त है.
![शबाना आजमी संग मैरिड लाइफ पर बोले Javed Akhtar- 'हम ट्रेडिशन कपल से ज्यादा अच्छे दोस्त हैं' Javed Akhtar on married with Shabana Azmi relationship said are more like friends than a traditional married couple शबाना आजमी संग मैरिड लाइफ पर बोले Javed Akhtar- 'हम ट्रेडिशन कपल से ज्यादा अच्छे दोस्त हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/24/f40b5073709bc45c7c484dd0358d05831732429566521587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Javed Akhtar on Married Life: दिग्गज राइटर और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने एक्टर शबाना आजमी संग शादी को लेकर बात की. जावेद अख्तर ने बताया कि वो मैरिज इंस्टीट्यूशन को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि शादी का कॉन्सेप्ट इतना पुराना है कि ये एक पत्थर की तरह है जो सदियों से पहाड़ों से लुढ़काया जा रहा है. जावेद ने ये भी कहा कि शादी-वादी तो बेकार काम है और वो मुश्किल से ही शादीशुदा हैं.
शादी को लेकर क्या बोले जावेद अख्तर?
एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर से जब पूछा गया कि शबाना संग रिलेशनशिप का उन पर क्या असर पड़ा. इस पर उन्होंने कहा- शबाना और मैं मैरिड कपल से ज्यादा दोस्त हैं. उन्होंने कहा कि उनकी नजर में सक्सेसफुल शादी का राज है जब पार्टनर दोस्त होते हैं. जावेद ने कहा- उनके लिए शादी का कॉन्सेप्ट ही अप्रासंगिक है.
उन्होंने कहा कि किसी भी रिलेशनशिप में दो व्यक्ति, चाहे वे किसी भी जेंडर के हों, एक साथ खुशी से रहने के लिए, आपसी सम्मान, विचार और पर्सनल स्पेस जरुरी है.
View this post on Instagram
जावेद अख्तर की शादीशुदा जिंदगी
बता दें कि शबाना के साथ जावेद की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी हनी ईरानी के साथ हुई थी. लेकिन ये शादी ज्यादा चली नहीं और उन्होंने तलाक ले लिया था. जावेद और हनी के दो बच्चे फरहान और जोया अख्तर हैं. फरहान और जोया दोनों फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. जोया अख्तर डायरेक्टर हैं और फरहान अख्तर एक्टर-डायरेक्टर हैं.
हनी के बाद जावेद ने शबाना के साथ शादी की. उन्होंने 1984 में शादी की थी. दोनों इस शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. दोनों स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं और एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं.
ये भी पढ़ें-Bigg Boss 18: कंटेस्टेंट्स को धमकाने पर सलमान ने लगाई रजत दलाल की क्लास, बोले- मेरे ऊपर भी बहुत केस हैं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)