नई दिल्ली: दिग्गज गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर ने लोकसभा चुनाव के दौरान पड़ रहे रमजान को लेकर हो रही बहस पर नाराजगी जताते हुए इसे बेतुका करार दिया है. जावेद अख्तर ने निर्वाचन आयोग से इस पर बिल्कुल भी विचार नहीं करने का आग्रह किया है.


आपको बता दें कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद कुछ लोगों ने कहा कि रमजान के दौरान चुनाव होने से मुस्लिम समुदाय के लोगों को परेशानी हो सकती है. ऐसे में जावेद अख्तर ने सोमवार रात ट्वीट किया, "मैं चुनाव और रमजान को लेकर इस पूरी बहस को बिल्कुल बेतुका मानता हूं."


VIDEO: सुष्मिता सेन का 10 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग रोमांस करते वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल





इसके साथ ही जावेद अख्तर ने कहा, "यह धर्मनिरपेक्षता का विकृत और पेचीदा रूप है जो मेरे लिए बेतुका, विभत्स और असहनीय है. चुनाव आयोग को इस पर बिल्कुल विचार नहीं करना चाहिए."


Video: बोल्ड अवतार में घर से निकलीं प्रेग्नेंट सुरवीन चावला, हॉट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप


समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और तृणमूल कांग्रेस के नेता व कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम द्वारा सात चरणों के लोकसभा चुनाव कार्यक्रम पर सवाल उठाए जाने के बाद 74 वर्षीय गीतकार की यह प्रतिक्रिया आई है.


ये भी पढ़ें: 


एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे लोगों पर भड़के अक्षय कुमार, कहा- जवानों के शौर्य पर नहीं उठा सकते सवाल


VIDEO: सैफ-करीना के साथ पटौदी पहुंचे तैमूर के पीछे दौड़ा पूरा गांव, करीना ने जमीन पर बैठाकर पहनाए जूते


शर्लिन चोपड़ा ने पोस्ट किया रैप करते हुए बोल्ड VIDEO, बोली- मैं हूं प्रोग्रेसिव भारतीय नारी


VIDEO: 13 साल की सारा जब पापा सैफ के साथ पहुंची थीं 'KBC', अमिताभ बच्चन को यूं किया था आदाब


In Pics: मानुषी छिल्लर ने स्विमिंग पूल में की खूब मस्ती, सामने आई ऐसी हॉट और बोल्ड तस्वीरें