Javed Akhtar On Hairstylist: स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर हमेशा हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं. इन दिनों वो शो चिल शेष में अपने कमेंट के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं. शो में जावेद अख्तर ने सेलिब्रिटीज के एक्सपेंस के बारे में बात की. ये मुद्दे नया नहीं है पहले भी कई फिल्ममेकर्स नई जनरेशन के स्टार की बढ़ती डिमांड की वजह से बढ़ने वाली कॉस्ट पर बात कर चुके हैं. जावेद अख्तर ने अब खुलासा किया है कि आज के दिनों में एक हेयरस्टाइलिस्ट रोजाना 75,000 चार्ज करते हैं. जावेद अख्तर की बात सुनकर वहां बैठे सभी लोग चौंक गए.
जावेद अख्तर ने कहा- 'मैंने इसके बारे में पहले से ज़्यादा सुना है. उन्हें तीन वैन चाहिए, एक वैन में वो एक्सरसाइज़ करते हैं, दूसरी में खाना बनता है, तीसरी वैन में वो बैठकर खाते हैं, ऐसा कुछ हो रहा है. वो 18-19 स्टाफ़ मेंबर लाते हैं, उनमें से एक उनके बाल ठीक करता रहता है और उन्हें 75,000 रुपए प्रतिदिन मिलते हैं.
जावेद अख्तर ने कही ये बात
जावेद अख्तर ने आगे कहा- अगर हमें तब पता होता तो हम भी यही काम सीखते. ये सब अब होता है. तब लोग अनियमित थे, अनुशासित थे, देर से आते थे, लेकिन अब बहुत हो गया है. आज आपके पास बहुत पैसा है, लेकिन तब इतना पैसा नहीं था. ये मेरा अनुभव नहीं है, आज मैं कोई फ़िल्म नहीं बना रहा हूं.
बच्चों से होते हैं क्लैश
इंटरव्यू में जब जावेद अख्तर से उनके बच्चों जोया और फरहान के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- जबकि कुछ लोग उनके अनुभव और स्थिति के कारण बोलने से हिचकिचा सकते हैं, उनके बच्चे पीछे नहीं हटते. उनका बेटा, फरहान बहस नहीं करता, बल्कि वह बस उनकी लाइन्स को रिजेक्ट कर देता है. हालांकि, ज़ोया आउटस्पोकन हैं और अक्सर उनके विचारों को चुनौती देती है. अख्तर ने कहा कि जबकि उनके बच्चे इंग्लिश में फ्लुएंट हैं, वे उसी भाषा में सोचते और लिखते हैं, लेकिन उनकी मातृभाषा उर्दू और हिंदुस्तानी है. उन्हें लगता है कि उन्हें उनसे बेहतर भाषा की समझ है. इससे कभी-कभी असहमति होती है, क्योंकि वे उन्हें बताते हैं कि उनके विचार बहुत पारंपरिक या पुराने हैं.
ये भी पढ़ें: मुंबई में 70 करोड़ का बंगला, लग्जरी कारों का कलेक्शन, पति से ज्यादा है इस साउथ एक्ट्रेस की नेटवर्थ