Angry Young Man: सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी एक समय हिंदी सिनेमा में काफी चर्चा में थी. 70 और 80 के दशक में दोनों का बॉलीवुड में लिखा हुआ था. दोनों की लिखी फिल्मों के चलते हिंदी सिनेमा को 'एंग्री यंग मैन' यानी कि अमिताभ बच्चन मिले. हालांकि अब सलीम खान और जावेद खुद एंग्री यंग मैन' बनकर सामने आए हैं.


सलीम-जावेद (सलीम खान और जावेद अख्तर) ने कई फिल्मों की कहानी लिखी है. सालों तक साथ काम करने के बाद दोनों अलग हो गए थे. हालांकि अब दोनों फिर से चर्चा में है. दरअसल सलीम-जावेद की डॉक्यूमेंट्री 'एंग्री यंग मैन' 20 अगस्त को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है. इसी बीच जावेद अख्तर ने हनी ईरानी संग अपनी पहली शादी के दौरान सलीम से मिली सलाह को याद किया है.


हनी ईरानी से हुई थी जावेद की पहली शादी


जावेद अख्तर बॉलीवुड के मशहूर लखक हैं. दो शादी कर चुके जावेद का जन्म मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 17 जनवरी 1945 को हुआ था. 79 वर्षीय जावेद ने पहली शादी एक्ट्रेस और फिल्म राइटर हनी ईरानी से साल 1972 में की थी. हालांकि साल 1985 में दोनों अलग हो गए थे. अब जावेद ने माना है कि काश वे शादी के समय सलीम खान की एक सलाह मान लेते तो शायद ऐसा न होता.


सलीम ने गवाह बनने से कर दिया था मना






जावेद ने सलीम को हनी से शादी के दौरान गवाह बनने के लिए कहा था लेकिन सलीम ने मना कर दिया था. सलीम खान ने बताया कि, 'हनी मेरी बहुत अच्छी दोस्त थीं. सीता और गीता की कास्टिंग के दौरान जावेद ने उनका नाम सुझाया था. इसके बाद वो और जावेद जल्द ही अच्छे दोस्त बन गए. हनी ईरानी की मां ने जावेद से कहा, 'मुझे तुम्हारा हर दिन यहां आना पसंद नहीं है, बेहतर होगा कि तुम उससे शादी कर लो.' लेकिन जावेद और हनी की शादी के दौरान सलीम गवाह बनने के लिए तैयार नहीं थे. 


सलीम बोले- मैं जिन शादियों में गवाह बना वो कभी नहीं चली 


जब सलीम ने गवाह बनने से इनकार किया तो जावेद ने इसका कारण पूछा. इस पर सलीम ने कहा कि, 'मैं जितनी भी शादियों में विटनेस बना हूं, वो कभी चली नहीं हैं. जावेद अख्तर ने बताया कि, 'मैं बिल्कुल भी सुपरस्टीशियस इंसान नहीं हूं. मैं इन बातों पर यकीन नहीं करता हूं. तुम मेरी शादी में विटनेस बनोगे. लेकिन फिर वो सही साबित हुए.'


यह भी पढ़ें: करीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर्स' का टीजर आउट, 'लेडी बॉस' लुक में छाईं एक्ट्रेस, इस दिन रिलीज होगी फिल्म