ना पैसा, ना कोई लड़ाई... फिर किस वजह से टूटी थी सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी? 42 साल बाद खुला राज
Javed Akhtar: जावेद अख्तर ने सलीम के 'सफल होने' के बाद उनके साथ काम न करने के बारे में खुलकर बात की. 42 साल बाद जावेद ने खुलासा किया कि आखिर किस वजह से उनकी और सलीम खान की जोड़ी टूट गई थी.
![ना पैसा, ना कोई लड़ाई... फिर किस वजह से टूटी थी सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी? 42 साल बाद खुला राज javed akhtar reveal why he break up salim khan Says partnerships in cement factory ना पैसा, ना कोई लड़ाई... फिर किस वजह से टूटी थी सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी? 42 साल बाद खुला राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/7c69332f2943dbc9ed37f490bc79fcac1710933201187618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Javed Akhtar on Salim Khan: सलीम खान और जावेद अख्तर ने शोले, डॉन, दीवार और जंजीर जैसी कुछ सबसे बेस्ट बॉलीवुड फिल्मों के लिए लेखक के रूप में एक साथ काम किया. बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और धमेंद्र जैसे दिग्गजों को स्टार बनाने के लिए बॉलीवुड की इस जोड़ी को ही क्रेडिट दिया गया था. हालांकि 12 साल बाद सलीम और जावेद ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
किस वजह से टूटी थी सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी?
हाल ही में एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने सलीम के 'सफल होने' के बाद उनके साथ काम न करने के बारे में खुलकर बात की. 42 साल बाद जावेद ने खुलासा किया कि आखिर किस वजह से उनकी और सलीम खान की जोड़ी टूट गई थी. सलीम से रास्ते अलग करने पर जावेद ने कहा, 'लेखन साझेदारी को बनाए रखना अक्सर मुश्किल होता है, क्योंकि वे एक मजबूत मानसिक तालमेल पर निर्भर करते है, जैसा कि मेरे और सलीम के बीच एक समय था.'
View this post on Instagram
इंटरव्यू में जावेद ने खुलासा किया कि 'साझेदारी सीमेंट फैक्ट्री में करना आसान है, क्योंकि उसमें आप जानते हैं कि सीमेंट बनाने की क्या कीमत है, बाजार में उसकी कीमत क्या है? लेखन में साझेदारी एक गेंद का खेल है. आपके पास अगर कोई तराजू या तौलने की मशीन नहीं है, जिस पर आप एक दृश्य रख सकें और उसका वजन तय कर सकें, ये केवल महसूस करने की बात है.'
'मानसिक तालमेल होना है जरूरी'
आगे जावेद अख्तर ने कहा, 'आपके पास जबरदस्त मानसिक तालमेल होना चाहिए. जब तक आपके पास जबरदस्त मानसिक तालमेल है तब तक आप लोग मिलकर काम कर सकते हैं. जिस वक्त वह तालमेल टूट जाता है या कमजोर हो जाता है, आप एक साथ काम नहीं कर सकते.'
'सफल होने पर लाइफ में कई लोग आ जाते हैं'
आगे जावेद अख्तर ने ये भी खुलासा किया कि पैसे या क्रेडिट को लेकर कभी कोई उनका सलीम खान से विवाद या झगड़ा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा- 'जब हमने शुरुआत की थी, हम दोनों का कोई नहीं था, हम केवल एक-दूसरे के थे. इसलिए, हम एक दूसरे के साथ काफी समय बिताते थे, समुद्र के किनारे बैठेते थे, कहानियों के बारे में बात करते थे. वह मेरे कमरे में आता था, मेरे पास एक पेइंग गेस्ट रूम था या मैं उसके घर में जाता था, जो छोटा था. लेकिन जब आप बड़े हो जाते हैं, अधिक सफल हो जाते हैं, तो आपके जीवन में कई और लोग आ जाते हैं.'
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, 'हमने कभी लड़ाई नहीं की, क्रेडिट को लेकर कोई मुद्दा नहीं था, पैसे को लेकर कभी कोई मुद्दा नहीं था, कुछ भी नहीं था. हम बस अलग हो गए. हमें एहसास हुआ कि अब रिश्ते नहीं रहे, अब हम शाम को साथ नहीं बैठते, हमारे अपने दोस्त हैं. धीरे-धीरे ऐसा हुआ और तालमेल कमजोर हो गया और इसका असर हमारे काम पर भी पड़ रहा था.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)