नई दिल्ली: देश के प्यारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं हैं और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा देश उमड़ पड़ा है. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. हर कोई उनके अंतिम दर्शन करना चाहता हैं और अपने प्रिय राजनेता को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं.


VIDEO: पूर्व PM अटल के इस फैसले ने दुनिया में बढ़ाया था भारत का मान, 20 साल बाद बना फिल्म का 

अटल बिहारी वाजपेयी जितने सशक्त नेता उतना ही उनका साहित्य से भी जुड़ाव रहा. उनके अंतिम दर्शन करने के लिए बॉलीवुड के जानेमाने लेखक और पूर्व सांसद जावेद अख्तर अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ पहुंचे. इस दौरान  उन्होंने कहा कि देश में ऐसे बहुत कम राजनेता होते हैं जिन्हें सिर्फ उनकी पार्टी ही नहीं बल्कि विरोधी पार्टी के नेता भी उतना ही प्यार और सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि भले ही विचारधारों में कितना भी मतभेद रहा हो लेकिन सभी लोग इसके बावजूद उनका सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि अटल जी ने अपने राजनैतिक करियर में देश को जोड़े रखने और जनहित के लिए काम किया.

पूर्व PM अटल के निधन पर शाहरुख खान हुए भावुक, मुस्कुराते चेहरे को मिस करूंगा बाप जी

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद आज 93 साल की उम्र में निधन हुआ. पिछले 66 दिनों से उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. यहां उन्हें यूरिन में इनफैक्शन की शिकायत के बाद 11 जून को भर्ती कराया गया था. साल 2009 में अटल जी को आघात (स्ट्रोक) लगा था और इसके बाद उन्हें बोलने में समस्या होने लगी थी. करीब तीन सालों से उन्हें किसी सार्वजिक सभा में नहीं देखा गया.

अटल बिहारी वाजपेयी: एक दिग्गज राजनेता से एक कवि तक

अटल बिहारी वाजयेपी का जन्म 25 दिसबंर, 1924 को गुलाम भारत के ग्वालियर स्टेट में हुआ, जो आज के मध्यप्रदेश का हिस्सा है. दिलचस्प बात ये है कि अटल बिहारी वाजयेपी का जन्म ठीक उसी दिन हुआ, जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कांग्रेस पार्टी के पहली और आखिरी बार अध्यक्ष बने.