Besharam Rang Row: 'गाना सही है या गलत, यह तय करना मेरा या आपका काम नहीं, 'बेशर्म रंग' विवाद पर बोले जावेद अख्तर
Javed Akhtar: फिल्म ‘पठान’ के सॉन्ग 'बेशर्म रंग' में सीबीएफसी ने कुछ बदलाव करने के लिए कहा है. वहीं इसे लेकर जावेद अख्तर ने कहा कि मेकर्स को फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड पर भरोसा करना चाहिए.
Javed Akhtar On Pathaan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के सॉन्ग 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भगवा बिकिनी पर काफी विवाद हुआ था. जिसके बाद CBFC ने फिल्म मेकर्स को ‘पठान’ के 'बेशर्म रंग' गाने में बदलाव करने के लिए कहा. वहीं इस मामले पर गीतकार-लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhta) ने सोमवार को कहा कि फिल्म मेकर्स को फिल्म सर्टिफिकेशन बॉडी जिसके पास यह तय करने का अधिकार है कि लास्ट कट क्या होगा और क्या नहीं होगा पर 'भरोसा' करने की जरूरत है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर "पठान" के ट्रेलर लॉन्च से एक दिन पहले जावेद अख्तर ने ये कमेंट किया है.
CBFC में भरोसा करें फिल्म मेकर्स
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को केंद्र सरकार के तहत एक "डिपार्टमेंट" के रूप में रेफर करते हुए इंडस्ट्री के 77 वर्षीय वेटरेन कहा, "यह मेरे या आपके लिए नहीं है कि यह तय करें कि गीत सही है या गलत. हमारी एक एजेंसी है.” उन्होंने कहा, "सरकार के लोग हैं और समाज का एक क्रॉस-सेक्शन फिल्म देखता है और तय करता है कि क्या पास होगा और क्या नहीं होगा.” अख्तर ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें उस सर्टिफिकेशन में भरोसा होना चाहिए, जो सुझाव देते हैं कि क्या कट होगा और वे क्या पास करते हैं."
View this post on Instagram
25 जनवरी को रिलीज होगी पठान
खबरों के मुताबिक, सीबीएफसी ने फिल्म के प्रोडक्शन बैनर यश राज फिल्म्स को 'बेशर्म रंग' में बदलाव करने और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ और प्रधानमंत्री कार्यालय के सभी मेंशनंस को फिल्म से हटाने का सुझाव दिया है. बता दें कि फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है.