लाउडस्पीकर पर 'अज़ान' करने के मुद्दे को एक बार फिर मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने उठाया है. लाउडस्पीकर पर अजान की जरूरत पर सवाल खड़ा करते हुए जावेद अख्तर ने शनिवार अपने एक ट्वीट में कहा, ''जब लाउडस्पीकर आया तो भारत में 50 सालों तक लाउडस्पीकर पर अजान हराम (मना) रहा है और जब हलाल (जायज) हुआ तो ऐसा हलाल हुआ कि इसका अंत ही नहीं है, लेकिन इसका अंत होना चाहिए.''


इसके साथ ही जावेद अख्तर ने ये साफ किया कि वो अजान के पक्ष में हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि अब मुसलमान खुद ही लाउडस्पीकर से अजाम करना बंद कर देंगे.






गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब अजान को लेकर विवाद हुआ हो, इससे पहले सोनू निगम ने भी आपत्तिजनक बयान दिए थे.


अजान पर सोनू निगम की टिप्पणी


साल 2017 में, इसी तरह का एक बयान गायक सोनू निगम ने दिया था जिसमें उन्होंने कहा गया था कि वह सुबह में अज़ान से जाग गए थे. निगम ने कहा था, "ईश्वर सभी को आशीर्वाद दें. मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे सुबह अजान से जागना पड़ता है. भारत में इस जोर जबरदस्ती की धार्मिकता खत्म हो जाएगी."


यहां पढ़ें


महाभारत के जरिए इन कलाकारों ने किया था टीवी पर अपना डेब्यू, पढ़ें पूरी लिस्ट


अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर कर 'महाभारत' के 'कृष्ण' ने कही ये बात, जानें