लेखक जावेद अख्तर ने यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी का बचाव करते हुए कहा कि वह फिल्म उद्योग के ‘‘सबसे शालीन’’ व्यक्ति हैं. हिरानी पर 2018 में आई फिल्म ‘संजू’ में उनके साथ काम करने वाली एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.


इस महिला ने तीन नवंबर 2018 को हिरानी के सहयोगी और ‘संजू’ फिल्म के सहनिर्माता विधु विनोद चोपड़ा को ईमेल भेजकर आरोप लगाए हैं. हालांकि हिरानी ने आरोपों से इंकार किया है. अख्तर ने ट्विटर पर हिरानी का समर्थन किया.

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं 1965 में फिल्म उद्योग में आया था. इतने सालों बाद, अगर मुझसे पूछा जाए कि इस उद्योग में सबसे शालीन व्यक्ति कौन है तो शायद मेरे दिमाग में आना वाला पहला नाम राजू हिरानी है. जी बी शॉ ने कहा है, ‘ज्यादा अच्छा होना भी ज्यादा खतरानाक होता है.’’



जावेद अख्तर से पहले फिल्म कलाकार अरशद वारसी, दिया मिर्जा और शरमन जोशी भी हिरानी का समर्थन कर चुके हैं. हिरानी के साथ ‘मुन्ना भाई’ सीरीज की फिल्मों में काम करने वाले अशरद वारसी ने उन्हें ‘‘नम्र और अच्छा’’ व्यक्ति बताते हुए कहा कि वह आरोपों से हैरान हैं और इन पर भरोसा नहीं हो रहा.

अरशद वारसी ने कहा, ‘‘मैं उचित सबूतों या जांच के बिना किसी की निंदा करने को गलत मानता हूं. मैं आरोपों की विश्वसनीयता जानना चाहूंगा. जब तक यह सब साफ नहीं होता, मुझे लगता है कि किसी पर आरोप लगाना सही नहीं है. मुझे लगता है कि जब तक आरेाप साबित नहीं होता, व्यक्ति निर्दोष होता है. दुर्भाग्य से हम निष्कर्ष तक तुरंत पहुंच जाते हैं.’’