दिल्ली में हुई हिंसा के बाद अब दिग्गज अभिनेता और लेखक जावेद अख्तर ने दिल्ली पुलिस पर तंज कसा है. दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर हमला करने का आरोप लगाया गया है. उनपर आरोप हैं कि पथराव उनके घर से हुआ है. ऐसे में जावेद अख्तर का इसी मामले पर किया ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कई मारे गए. कई घायल हुए. कई घर जला दिए गए. कई दुकाने लूटी गईं और ढेर सारे लोग बेघर हो गए लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक ही घर को सील किया और उसके मालिक की तलाश में है. संयोग से उसका नाम ताहिर है. दिल्ली पुलिस की निरंतरता को सलाम."
आपको बता दें कि पार्षद ताहिर हुसैन ने हिंसा में हाथ होने से इंकार किया है. हालांकि एक वीडियो में उनकी मौदूजगी और हाथ में डंडा होने का दावा किया जा रहा है. दिल्ली हिंसा में शामिल होने के आरोप पर आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन ने कहा कि इसके पीछे कपिल मिश्रा और वारिस पठान जैसे लोगों के भड़काऊ बयान जिम्मेदार हैं. ताहिर ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है. निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने पुलिस जांच में सहयोग देने की बात कही.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड