(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दीपिका की नाक काटने के ऐलान पर बोले जावेद अख्तर, 'इन्हे अभी तक किसी ने देशद्रोही नहीं बताया'
'पद्मावती' का रिलीज को लेकर उठे बवाल के बाद हाल ही में जावेद अख्तर ने दीपिका पादुकोण और संजयलीला भंसाली का सिर काटने का ऐलान करने वालों को देशद्रोही बताया है.
मुंबई: फिल्म 'पद्मावती' विवादों के चलते खबरों से हटने नाम नहीं ले रही है. दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली को मिली धमकियों पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
जावेद अख्तर ने लिखा है कि 'मैं ईमानदारी से आशा करता हूं कि उन लोगों की निंदा की जाएगी जो किसी के सिर के लिए 5 करोड़ और किसी के नाक के लिए दस करोड़ की पेशकश करते हैं. ऐसे लोगों को अभी तक किसी ने देशद्रोही नहीं माना है.'
आपको बताते चले कि कुछ दिनों पहले फिल्म की रिलीज का विरोध करने वालो ने दीपिका पादुकोण की नाक और संजय लीला भंसाली का सिर काट कर लाने वाले को बड़े इनाम की घोषणा कर दी थी. इसके बाद से ही नेता अभिनेता से लेकर कई बड़ी हस्तियां फिल्म की रिलीज को लेकर एपनी राय रखती नजर आ रही हैं.
I sincerely hope that condemning those who offer five crore for some ‘s head and Ten crore for some one ‘s nose is yet not considered an anti national activity .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) November 24, 2017
इसी कड़ी में जावेद अख्तर ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय रखी है लेकिन इस बार उन्होंने फिल्म की रिलीज को लेकर नहीं बल्कि नाक और सिर काटने पर इनाम की घोषणा करने वालो पर हमला बोला है.
टजावेद अख्तर के इस ट्वीट में साफ जाहिर है कि वो ऐसी धमकियां देने वालों को देशद्रोही मानते हैं. आपको बता दें कि ऐसी धमकियों के बाद दीपिका पादुकोण और संजयलीला भंसाली की सुरक्षा कई गुना बढ़ा दी गई है.
शाहरुख और आमिर खान समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने फिल्म की रिलीज का समर्थन करते हुए उनके लिए हर जरुरी मदद का आश्वासन दिया है. फिल्म की रिलीज की बात करें तो फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट टल गई है. पहले ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी.
फिल्म में दीपिका पादुकोण महारानी पद्मिनी की भूमिका में नजर आने वाली हैं. उनके साथ इस फिल्म में शाहिद कपूर राजा रावल रत्न सिंह और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर और पहला गाना रिलीज कर दिया गया है.