Delhi Violence : सीएए और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में दिल्ली में सोमवार को हुई हिंसा पर पूर्व राज्यसभा सांसद और लेखक जावेद अख्तर का रिएक्शन सामने आया है. जावेद अख्तर ने देश की राजधानी में हुई इस प्रकार की हिंसा की निंदा की है.


जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में कहा, ''दिल्ली में हिंसा का स्तर किस कदर बढ़ गया है. सभा कपिल मिश्राओं को बेपर्दा हो रहे हैं. ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि दिल्ली के आम निवासियों को ये यकीन दिलाया जा सके कि ये सब सीएए के विरोध प्रदर्शन के कारण हो रहा है. और कुछ समय बाद दिल्ली पुलिस इसका समाधान निकाल लेगी.''






आपको यहां बता दें कि सोमवार को राजधानी दिल्ली में सीएए विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हिंसा हुई. इस हिंसा ने कल पूरे देश को दहला दिया.जाफराबाद और मौजपुर में कई कई गाड़ियों, दुकानों और मकानों में आग लगा दी गई. झड़प में दिल्ली पुलिस के एक कॉन्सटेबल समेत चार आम नागरिकों की मौत हो गई.


वहीं, इस सब के बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का एक बयान लगातार वायरल हो रहा है. इस बयान में कपिल मिश्रा कहते नजर आ रहे थे कि यदि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चले जाने तक पुलिस प्रदर्शनकारियों को सड़कों से हटा दें नहीं तो उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा.