Javed Ali Struggle Story: फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले बहुत से ऐसे कलाकार हैं जिनके संघर्ष की कहानी दिल को छू जाने वाली होती हैं. ऐसी ही एक कहानी एक सिंगर की भी है जो दिखने में सीधा-सादा, विवादों से दूर रहने वाला और अपनी आवाज से सबको अपना दीवाना बनाने वाला है. इस सिंगर के संघर्ष की कहानी काफी इमोशनल है लेकिन इतनी मेहनत के बाद उन्होंने वो मुकाम हासिल किया जिसकी उनको ख्वाहिश थी.


'अर्जियां', 'तू ही हकीकत', 'गुजारिश' और 'श्रीवल्ली' जैसे सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वाले सिंगर जावेद अली इंडस्ट्री के एक बेहतरीन सिंगर हैं. जिन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए और अपनी खास पहचान बनाई. आज जावेद अली अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं और इस मौके पर चलिए उनके संघर्ष की कहानी बताते हैं.






जावेद अली का फैमिली बैकग्राउंड


5 जुलाई 1982 को दिल्ली में जन्में जावेद अली एक साधारण परिवार से बिलॉन्ग करते थे. जावेद अली की परवरिश दिल्ली में ही हुई और स्कूलिंग भी यहीं से हुई. जावेद अली शुरुआत से सिंगर बनना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपने पिता उस्ताद हामिद हुसैन के साथ कव्वाली शुरू कर दी थी.


गजल सम्राट के एक कॉन्सर्ट में छोटे जावेद अली को गाने का मौका मिला उन्होंने तभी जावेद अली को कह दिया था कि ये बेहतरीन सिंगर बनेगे. जावेद अली का असली नाम जावेद हुसैन रहा है लेकिन सिंगिंग की दुनिया में आने से पहले उन्होंने अपने नाम के आगे हुसैन हटाकर अली लगा लिया और उनके मुताबिक इससे उनके करियर में बड़ा बदला हुआ. जावेद अली की वाइफ का नाम यास्मिन अली है.


जावेद अली का संघर्ष और गानें


सिंगर बनने के इरादे से जावेद अली मुंबई आए और यहां उनका असली संघर्ष शुरू हुआ. जावेद अली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बहुत ही लो फैमिली से आए थे और जब नये-नये मुंबई आए तो कई-कई लोगों के साथ एक कमरे में रहते थे.






खाना खाने का भी कभी कभी पैसा नहीं होता था और कभी कभी बस से जाने के लिए भी उन्हें पैसे नहीं होते थे तो उन्हें स्टूडियो तक पैदल भी जाना पड़ता था. साल 2007 में जावेद अली को पहला मौका अब्बास-मुस्तान ने अपनी फिल्म नकाब में दिया था. फिल्म इंडस्ट्री में जावेद अली का पहला गाना 'एक दिन तेरी राहों में' गाया जो सुपरहिट रहा.


जावेद अली ने इसके बाद कई सुपरहिट गाने गाए. जावेद अली ने हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल, मराठी, ओड़िया, तमिल, तेलुगू और उर्दू भाषाओं में भी गाने गाए हैं. जावेद अली बतौर जज 'सारेगामा' और 'इंडियन आइडल'  जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं.


जावेद अली की नेटवर्थ


सिंगर जावेद अली एक प्लेबैक सिंगर हैं लेकिन वो गजल गायक बनना चाहते थे. उन्हें बचपन से गजलें गाना पसंद हुआ करता था और अभी भी मौका मिलता है तो शौकिया तौर पर वो गजलें गाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जावेद अली एक गाने के 5 से 10 लाख रुपये फीस लेते हैं. कई रिपोर्ट्स में जावेद अली की नेटवर्थ 30 से 40 करोड़ रुपये बताई गई है. हालांकि इसकी ऑफिशियल डिटेल्स फिलहाल कहीं नहीं है.


यह भी पढ़ें: शाहरुख खान टीम इंडिया के लिए पहले खुश हुए, फिर इमोशनल, BCCI को भी दी बधाई, देखें