Jawaani Janeman Critics Review: सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'जवानी जानेमन' आज रिलीज हो गई है. फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से मिले जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं. फिल्म में सैफ के साथ पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म एक फैमिली ड्रामा है जिसका निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है. फिल्म में तब्बू और चंकी पांडे भी नजर आ रहे हैं. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स के रिव्यू की बात करें तो इसे एक फन फिल्म बताया है.


फर्स्टपोस्ट- फिल्म आज के मॉर्डन इंडिया को बेहद खास अंदाज में दिखाती है. इसमें आपको कॉमेडी के साथ-साथ इमोशन का भी डोस मिलेगा. निर्देशक नितिन कक्कड़ ने कहानी को बिल्कुल सिंपल तरीके से बयान किया है और उसमें जबरन के ट्विस्ट्स नहीं जोड़े हैं. सैफ अली खान ने अपने किरदार को बेहद मजेदार अंदाज में प्ले किया है. अलाया ने अपनी पहली ही फिल्म में एक अच्छी परफॉर्मेंस दी है. स्क्रीन पर उन्हें देखना एक अच्छा अनुभव है.


टाइम्स ऑफ इंडिया - फिल्म एक मजेदार फिल्म है जिसे बेवजह खींचा नहीं गया है. फिल्म को सिर्फ 2 घंटे में खत्म कर दिया गया है. निर्देशक नितिन कक्कड़ ने कहानी को प्वांइट टू प्वाइंट रखा है. इसमें आपको हर इमोशन मिलेगा. जिसमें कॉमेडी, प्यार, दर्द और परिवार सब शामिल है. फिल्म में सैफ ने अपने मजेदार किरदार से एक बार फिर सरप्राइज किया है. वहीं, तब्बू हमेशा की तरह इस फिल्म में भी कमाल की रही हैं.


कोई मोई - फिल्म में  सैफ अली खान ने कमाल का काम किया है और पुरानी वाइन की तरह निखरते जा रहे हैं. फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का है. कॉमेडी के साथ फिल्म में कई दिल को छू लेने वाले मूमेंट्स डाले गए हैं. फिल्म में तब्बू और सैफ को ऑनस्क्रीन साथ में देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है.