(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jawan: अबराम के लिए Suhana और Aryan ने पापा शाहरुख खान के सामने रख दिया था बड़ा चैलेंज, किंग खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Stardom Tips For Shah Rukh From His Children: शाहरुख खान ने बताया कि उन्हें सुहाना खान और आर्यन खान से स्टारडम टिप्स मिली है. एक्टर ने कहा- 'वे चाहते हैं कि मेरा अगली 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे.'
Stardom Tips For Shah Rukh From His Children: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों 'जवान' का सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. बीती शाम मुंबई में फिल्म की प्रेस कॉम्फ्रेंस रखी गई, जहां जवान की पूरी टीम मौजूद नजर आई.
इस दौरान शाहरुख खान ने अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ से जुड़े कई मजेदार खुलासे भी किए. उन्होंने बताया कि तीन साल के लंबे ब्रेक के बाद कमबैक करना उनके लिए एक बेहतरीन एक्पीरियंस रहा है.
सुहाना खान और आर्यन खान ने रखी अपने पापा शाहरुख के समाने ये बड़ी शर्त
शाहरुख खान ने आगे भी बताया कि सुहाना खान और आर्यन खान ने उनके सामने एक बड़ा चैलेंज भी रख दिया है. वह कहते हैं कि 'मेरे बच्चों ने कहा है कि अगली 5 फिल्में मेरी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होनी चाहिए। ऐसा वे इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि मेरा छोटा बेटा अबराम अपने पिता की पॉपुलैरिटी और स्टारडम को एक्पीरियंस कर सके.'
View this post on Instagram
शाहरुख आगे कहते हैं कि 'आर्यन और सुहाना का कहना है कि हमने आपका स्टारडम देखा है लेकिन अबराम ने इसके बारे ने सिर्फ सुना है. हम चाहते हैं कि वह इसे देखे और एक्पीरियंस भी करे.'
शाहरुख ने बनाया दीपिका को बेवकूफ
इसके अलावा शाहरुख ने दीपिका पादुकोण संग अपनी एक्पीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि दीपिका ने सोचा था कि 'मैं एक छोटा सा रोल करने आई थी, लेकिन हमने उन्हें मूर्ख बनाया और उनके साथ पूरी फिल्म शूट कर ली. इसके लिए शुक्रिया. देश के लोगों के लिए इस तरह की फिल्म बनाना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. सभी ने बहुत बढ़िया काम किया है.
View this post on Instagram
तो इस तरह से दीपिका को ऑफर हुई थी फिल्म
वहीं दीपिका पादुकोण ने बताया कि कैसे वह फिल्म के लिए फाइनल हुईं. उन्होंने कहा कि 'मैं हैदराबाद में प्रोजेक्ट के शूट कर रही थी. इस दौरान एटली और शाहरुख वहां आए और मुझे पूरी फिल्म सुनाई. फिल्म में मेरे किरदार की लम्बाई मैटर नहीं करती है, लेकिन मैं बस इस किरदार के इम्पैक्ट के बारे में सोच रही थी.
'जवान' बॉक्स ऑफिस
वहीं 'जवान' के कलेक्शन की बात करें तो 7 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 9 दिनों में कुल 409.88 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया है. इसी के साथ अब शाहरुख की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्मों में से एक साबित हुई है.