Ridhi Dogra On Jawan: एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है और बुलेट से भी तेज स्पीड से कमाई कर रही है. फिल्म ने 2 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है.  शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से समान रूप से तारीफ मिल रही है, और फिल्म के सभी कलाकारों की दमदार एक्टिंग की सभी ने सराहना की जा है.


फिल्म में टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने भी अहम रोल प्ले किया है. वे ‘जवान’ में कावेरी अम्मा की भूमिका निभाते हुए नजर आई हैं. रिद्धि ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर कर बताया कि यह रोल उनके लिए एक गोल्डन अवसर था. उन्होंने शाहरुख खान की काम के प्रति डेडिकेटन और समर्पण की सराहना की। रिद्धि ने यह भी खुलासा किया कि जवान सेट पर किसी को भी फोन ले जाने की परमिशन नहीं थीं.


रिद्धि डोगरा ने ‘जवान’ में काम करना सपना सच होने जैसा बताया
रिद्धि डोगरा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके 'जवान' के कैरेक्टर कावेरी में उनके टांसफॉर्मेशन की झलक दिखाई गई है.उन्होंने पोस्ट के साथ एक लंबा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा, "यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर है!' यही मैंने हर बार कहा था जब मैं 'जवान' के सेट पर थी.आप सभी फिल्म को एक फेस्टिवल के रूप में मना रहे हैं जो बनाता है. मैं भी इस लंबी पोस्ट के साथ जश्न मनाना चाहती हूं. मैं फिल्म में मेरी भूमिका को स्वीकार करने वाले सभी लोगों के लिए शब्दों से परे आभारी हूं.


 यह एक कलाकार को रिस्क लेने के लिए साहस देता है और मैं इसके लिए आपको गहराई से धन्यवाद देती हूं. मैं एक इमोशनल इंसान हूं और मैं बहुत कुछ महसूस कर रही थी. एक इंसान के रूम में एक एक्टर के रूप में और एक फैन के रूप में. सब  जम्ब्लड हो गया. एक एक्टर के रूप में, मैंने सोचा 'वाह, यह एटली की फिल्म है और मैं ओल्ड का किरदार निभा रही हूं और वह भी शाहरुख के लिए ! क्या मैं पागल हूं?!'और मैंने इसे करने का फैसला किया. इसकी शुरुआत के लिए. अनकंफर्टेबल होने के लिए. पागल बने रहने के लिए."


रिद्धि ने ‘जवान’ को एक एग्जाम और एक गोल्डन अवसर बताया
उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए, जवान एक एग्जाम और एक गोल्डन अवसर थी और सिनेमा के एक स्टूडेंट के रूप में, यह एक 'सपने के सच होने' जैसी थी. उन्होंने कहा कि जब भी वह सेट पर होती थीं, उन्हें ऐसा महसूस होता था जैसे वह किसी कैंडी स्टोर में बैठी हुई बच्ची हों. जवान शूटिंग के दौरान उन्हें बहुत कुछ देखने और सीखने को मिला.


 






SRK के डेडीकेशन को देख हैरान हुई रिद्धि डोगरा
रिद्धि ने आगे लिखा कि शाहरुख खान का डेडिकेशन और लार्जर पिक्चर के लिए कमिटमेंट  सराहनीय है. उन्होंने लिखा,  "लास्ट में एक फैन  के रूप में , मै स्पीचलेस या हैरान रह गई और बुढ़ापे के प्रोस्थेटिक्स ने मेरे स्वैग में बिल्कुल भी मदद नहीं की. लेकिन सेट पर शाहरुख को देखना, उनका समर्पण, उनका धैर्य, उनका फोकस, लार्जर पिक्चर के लिए उनका कमिटमेंट बिल्कुल वैसा प्रीविलेज था. मुझे जानती हूं कि मुझे लाइफलॉन्ग आंसर मिल गया कि 'आपका फेवरेट को-एक्टक कौन है'!!!'' अपने लंबे नोट के एंड में, रिद्धि ने लिखा कि जवान के सेट पर किसी भी फोन को ले जाने की परमिशन नहीं थी.


जवान स्टार कास्ट
शाहरुख, नयनतारा, विजय सेतुपति और रिद्धि डोगरा के अलावा, फिल्म के कलाकारों में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, एजाज खान, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, गिरिजा ओक और कई कलाकारों ने दमदार रोल  प्ले किया हैं. जवान में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने स्पेशल कैमियो किया है.


ये भी पढ़ें: Ekta Saraiya On Quitting Anupama: तो इस वजह से वनराज की बहन डॉली को छोड़ना पड़ा 'अनुपमा', कहा- 'शो में मेरा रोल अच्छा था लेकिन...'