Jawan Box Office Collection Day 14: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दे रही. न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म धमाल मचा रही है. फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 800 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है और अब 900 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब पहुंच गई है. फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 883.68 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' देशभर में 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है. जहां फिल्म ने अपनी रिलीज के 13वें दिन 14.4 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं अब फिल्म के 14वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अपनी रिलीज के 14वें दिन 12 करोड़ की कमाई कर सकती है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 520.28 करोड़ हो जाएगा.
ऐसी है फिल्म की कहानी
'जवान' को रिलीज हुए 14 दिन हुए हैं और फिल्म तब से ही एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म एक बाप-बेटे की कहानी है जिसमें राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उजागर किया गया है. 'जवान' में शाहरुख खान क कई अलग रूप देखने को मिले हैं. फिल्म में उनके साथ नयनतारा है जिन्होंने एक कॉप का किरदार अदा किया है. वहीं प्रियामणि, रिद्धि डोगरा, लहर खान और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार अदा करती दिखाई दी हैं.
ओटीटी पर रिलीज होगी 'जवान'
बता दें कि सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब मेकर्स 'जवान' को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. फैंस के लिए खास बात ये है कि फिल्म ओटीटी पर अनकट वर्जन के साथ रिलीज की जाएगी. हालांकि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अब तक इसका खुलासा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: Women Reservation Bill: नई संसद पहुंचीं सपना चौधरी और भूमि पेडनेकर, पीएम मोदी को इस बात के लिए बोला थैंक्यू