Jawan Box Office Collection Day 20: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज के पहले दिन से ही धुंआधार कलेक्शन किया है.एक्शन थ्रिलर ने इस दौरान कईं फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म भी बन गई. हालांकि रिलीज के तीसरे हप्ते में फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं एटली द्वारा निर्देशित ‘जवान’ ने रिलीज के 20वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘जवान’ की 20वें दिन कितनी कमाई रही?
‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कई दिनों से तहलका मचा रही है. 75 करोड़ की ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने अपने चौथे दिन 80 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर तेजी से कलेक्शन करते हुए फिल्म ने पहले 'गदर 2' और फिर 'पठान' का लाइफटाइम कलेक्शन 543.05 करोड़ को भी पीछे छोड़ दिया और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. हालांकि अब तीसरे हफ्ते में ‘जवान’ की कमाई हर दिन घट रही है. फिल्म ने तीसरे सोमवार को महज 5.4 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था. वहीं अब ‘जवान’ की रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुतबाकि ‘जवान’ ने रिलीज के 20वें दिन महज 5.10 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 571.28 करोड़ रुपये हो गई है.
‘जवान’ क्या 600 करोड़ के आंकड़ा पार कर पाएगी?
‘जवान’ की कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर अब काफी धीमी हो गई है. अब तक डबल डिजीट मे कमाई कर रही ‘जवान’ तीसरे हफ्ते में सिंगल डिजिट में कलेक्शन कर रही है. ऐसा लग रहा है जैसे अब ‘जवान’ का क्रेज धीरे-धीर कम होता जा रहा है और इसी वजह से इसकी कमाई पर भी असर पड़ा है. अगर यही हाल रहा तो ‘जवान’ के लिए 600 करोड़ का आंकड़ा पार करना मुश्किल हो जाएगा. वहीं इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर 'द वैक्सीन वॉर' और 'फुकरे 3' में रिलीज हो रही है. ऐसे में ‘जवान’ को इन फिल्मों से क़ड़ी टक्कर मिलने वाली है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या ‘जवान’ 600 करोड़ के माइलस्टोन को पार कर पाती है या नहीं?