Jawan Box Office Collection Day 23: शाहरुख खान की 'जवान' की कमाई 5 करोड़ पर है अटकी, वीकेंड पर कर पाएगी कुछ कमाल?
Jawan BO Collection: शाहरुख खान की जवान जल्द ही 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. टिकट पर दिए ऑफर का फिल्म को फायदा हो रहा है.
![Jawan Box Office Collection Day 23: शाहरुख खान की 'जवान' की कमाई 5 करोड़ पर है अटकी, वीकेंड पर कर पाएगी कुछ कमाल? Jawan Box Office Collection Day 23 shah rukh khan movie earns 5 25 crore in india near to enters in 600 crore club Jawan Box Office Collection Day 23: शाहरुख खान की 'जवान' की कमाई 5 करोड़ पर है अटकी, वीकेंड पर कर पाएगी कुछ कमाल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/30/c61e2fb8a7bad869a629e909a018374b1696038907880355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jawan Box Office Collection Day 23: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है. फिल्म को रिलीज हुई 23 दिन हो गए हैं और ये जल्द ही 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. जवान ने पहले और दूसरे हफ्ते में बंपर कमाई की है जिसकी वजह से वह बहुत जल्दी 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी लेकिन तीसरे हफ्ते से जवान की कमाई थोड़ी कम हो गई है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि जवान इस वीकेंड तक 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म का 23वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. आइए आपको बताते हैं कि शाहरुख की जवान ने कितनी कमाई की है,
जवान वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की कमाई कर चुकी है. दुनियाभर में शाहरुख खान को बहुत पसंद किया जा रहा है. खास बात ये है कि जवान में शाहरुख डबल रोल में नजर आए हैं. इतना ही नहीं शाहरुख फिल्म 5 अलग अवतार में नजर आए हैं जिसकी वजह से उन्हें और पंसद किया जा रहा है.
5 करोड़ पर अटकी जवान की सुई
शाहरुख खान की जवान की सुई इस हफ्ते की शुरुआत से एक ही जगह अटकी हुई है. जवान 5 करोड़ के करीब ही रोजाना कलेक्शन कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मंडे को फिल्म ने 5.4 करोड़, मंगलवार को 4.9 करोड़, बुधवार को 4.85 करोड़, गुरुवार को 5.97 करोड़ और शुक्रवार को 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 587.15 करोड़ हो गया है. फिल्म का कलेक्शन 5 करोड़ से ऊपर जा ही नहीं पा रहा है.
जवान से डायरेक्टर एटली ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. जवान में वह साउथ का मसाला लेकर आए जिसके बाद ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई है. एटली के काम की हर कोई तारीफ कर रहा है. साथ ही साउथ में भी जवान को बहुत प्यार मिला है.
जवान की कास्ट की बात करें शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, प्रियामणि और सुनील ग्रोवर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. वहीं फिल्म में दीपिका का स्पेशल अपीयरेंस है.
ये भी पढ़ें: Fukrey 3 Box Office Collection Day 2: 'फुकरे 3' ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)