Jawan Box Office Collection Day 27: शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ को रिलीज हुए अब एक महीना होने वाला है. फिल्म ने अपनी रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया और तमाम रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. 75 करोड़ से ओपनिंग कर इतिहास रचने वाली ये फिल्म बॉलीवुड की साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.


हालांकि रिलीज के चौथे हफ्ते में ऐसा लग रहा है कि फिल्म का क्रेज कम हो रहा है. दरअसल ‘जवान’ की कमाई में हर दिन भारी गिरावट आ रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘जवान’ ने रिलीज के चौथे मंगलवार यानी 27वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.


‘जवान’ ने रिलीज के 27वें दिन कितनी कमाई की है?
एटली द्वारा निर्देशित ‘जवान’  एक बेहतरीन एंटरटेनिंग फिल्म है. इसने अपनी रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर नए बेंचमार्क सेट किए हैं. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से शानदार रिव्यू मिला था और इसी के साथ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब राज किया. हालांकि अब फिल्म की कमाई काफी घटती जा रही है. जहां फिल्म ने चौथे शुक्रवार 5.05 करोड़ का कलेक्शन किया था तो चौथे शनिवार फिल्म की कमाई 8.5 करोड़ रही और चौथ रविवार फिल्म ने 9.37 करोड़ कमा डाले. ‘जवान’ की चौथे सोमावर कमाई में 26.89 फीसदी की गिरावट आई और इसने 6.86 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथं मंगलवार आनी रिलीज के 27वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 27वें दिन महज 2.50 करोड़ की कमाई की है.

  • इसके बाद फिल्म की 27 दिनों की कुल कमाई अब 614.17 करोड़ रुपये हो गई है.


‘फुकरे 3’ ने धीमी की ‘जवान’ की रफ्तार
‘जवान’ की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार अब काफी धीमी हो गई है. फिल्म का कलेक्शन हर दिन घटता जा रहा है. चौथे बुधवार तो फिल्म ने 3 करोड़ का कलेक्शन किया है जो अब तक की फिल्म की सबसे कम कमाई है. इसकी वजह ये भी है कि बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म को अब फुकरे 3 से टक्कर मिल रही है. वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ऐसे में ‘जवान’ की कमाई की कमाई काफी प्रभावित हुई है. अब देखने वाली बात होगी कि घटती कमाई के साथ क्या ‘जवान’ 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी.


ये भी पढ़ें:-प्रेग्नेंसी रूमर्स के बीच Anushka Sharma ने किया पहला पोस्ट, लिखा- 'हर ओपिनियन आपकी पर्सनल हिस्ट्री...'