Jawan Box Office Collection Day 28: शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ ने देश और विदेश को बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. फिल्म को रिलीज के पहले दिन से दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला और इसने धुंआधार कमाई करते हुए तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. ‘जवान’ बॉलीवुड की साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. टिकट खिड़की पर गर्दा उड़ाते-उडाते ये फिल्म चौथे हफ्ते में पहुंच चुकी है और अब ‘जवान’ की कमाई भी कम होती जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘जवान’ ने रिलीज के 28वें दिन यानी चौथे बुधवार को कितने नोट छापे?


जवान’ ने रिलीज के 28वें दिन कितनी कमाई की?
शाहरुख खान स्टारार ‘जवान’ ने 75 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग के साथ टिकट खिड़की पर तहलका मचा दिया था. रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक ये फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है और इसने छप्पफाड़ कलेक्शन कर लिया है. हालांकि चौथे हफ्ते में फिल्म की कमाई हर दिन घटती जा रही है. जहां चौथे सोमवार को फिल्म ने 6.85 करोड़ का बिजनेस किया था तो चौथे मंगलवार को फिल्म की कमाई घटकर 2.05 करोड़ हो गई. वहीं अब ‘जवान’ की रिलीज के 28वें दिन यानी चौथे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के चौथे बुधवार यानी 28वें दिन महज 2 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इसमें थोड़ा बहुत फेर-बदल हो सकता है.

  • वहीं ‘जवान’ की 28 दिनों की कुल कमाई अब 615.72 करोड़ रुपये हो गई है.


फुकरे 3’ ने बिगाड़ा ‘जवान’ का खेल
‘जवान’ लगभग एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. हालांकि 28 सितंबर को सिनेमाघरों में ‘फुकरे 3’, ‘द वैक्सीन वॉर’ और ‘चंद्रमुखी 2’ रिलीज हुई थी. इन तीनों फिल्मों में ‘फुकरे 3’ को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और वरुण शर्मा-ऋचा चड्ढा स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसी के साथ ‘फुकरे 3’ ने ‘जवान’ की कमाई को भी काफी प्रभावित किया है. हालांकि ‘जवान’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या ‘जवान’ 650 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं.  


ये भी पढ़ें: इस फिल्म के लिए Kareena Kapoor ने पहनी थीं 130 ड्रेसेज, हिट नहीं हुई थी मूवी पर बेबो ने बना लिया था रिकॉर्ड